- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के...
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के सास ससुर से मिल डॉ. उदय बोधनकर, महसूस हुआ गर्व
डिजिटल डेस्क, नागपुर। बालरोग विशेषज्ञ व कॉमहेड के निर्देशक डॉ. उदय बोधनकर के लिए वो पल बेहद गर्व भरे रहे, जब उन्होंने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के सास -ससुर से बेंगलुरु में मुलाकात की। डॉ. उदय बोधनकर ने कहा कि भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने दुनियाभर में अहम मुकाम हासिल किया है। दुनिया के शक्तिशाली देश की बागडोर भी अब उनके हाथ में हैं, ऋषि सुनक की सफलता के पीछे उनकी धर्म पत्नी अक्षता मूर्ति का भी हाथ है, जो अपनी पति के साथ हर वक्त मजबूती से खड़ी रहीं और अक्षता मूर्ति को यह संस्कार उनके माता-पिता और दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति से मिले हैं।
डॉ. उदय बोधनकर ने नारायण और सुधा मूर्ति को सम्मानित किया, साथ ही आभार व्यक्त किया। डॉ बोधनकर बताया कि नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति से दोनों ही स्वभाव से बहुत ही सरल और विनम्र हैं। उनसे मुलाकात कर उत्साह महसूस हुआ। दोनो एनजीओ के माध्यम से लोगों की सेवा करने के मिशन में जुटे हैं।
एनआर नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति के दामाद मौजूदा ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक हैं। इससे पहले सुधा मूर्ति ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान खुशी जाहिर करते हुए कहा था कि उनके दामाब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन गए हैं।
एन.आर. नारायण मूर्ति भारतीय व्यवसायी हैं, वे इंफोसिस के संस्थापक हैं और रिटायर होने से पहले कंपनी के अध्यक्ष, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अध्यक्ष और मुख्य संरक्षक रह चुके हैं। अक्टूबर 2022 तक उनकी कुल संपत्ति 4.5 बिलियन डॉलर आंकी गई थी, जिससे वह 2022 में फोर्ब्स के अनुसार दुनिया के 654 वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए।
ऋषि सुनक 42 वर्षीय सबसे कम उम्र के ब्रिटेन के पहले एशियाई प्रधानमंत्री बने। उनका जन्म साउथेंप्टन में हुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई विंचेस्टर कॉलेज, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और स्टेडफोर्ड यूनिवर्सिटी से मुकम्मल की है। उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति बिजनेस्वोमेन है। उनका संसदीय क्षेत्र रिचमंड, यॉर्कशायर हैं।
कौन है अक्षता मूर्ति
चुनावी दौर में ऋषि सुनक के साथ अक्षता मूर्ति भी काफी चर्चा में रहीं थी। ऋषि सुनक पहले भारतीय है, जो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनें। अक्षता और सुनक की उनकी शादी को 12 साल हो चुके है। उनकी शादी साल 2009 में हुई थी। उनकी दो बेटियां है, जिनके नाम कृष्णा और अनुष्का है। वे एक दूसरे को स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी, केलिफोर्निया में मिले थे।
Created On :   19 Dec 2022 9:31 PM IST