बोर्ड परीक्षा: एक सैकड़ा सेंटरों पर 27 हजार छात्र-छात्राएँ देंगे परीक्षा

Board Exam: 27 thousand students will appear in one hundred centers
बोर्ड परीक्षा: एक सैकड़ा सेंटरों पर 27 हजार छात्र-छात्राएँ देंगे परीक्षा
नकल व हंगामा होने पर जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई बोर्ड परीक्षा: एक सैकड़ा सेंटरों पर 27 हजार छात्र-छात्राएँ देंगे परीक्षा

डिजिटल डेस्क जबलपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं की शुुरुआत बुधवार 1 मार्च से हो रही है। हिंदी के प्रश्नपत्र के साथ कक्षा 10वीं से परीक्षा की शुरुआत होगी, वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से आयोजित होगी। परीक्षा को लेकर केंद्रों में आवश्यक तैयारियाँ कर ली गई हैं। परीक्षा को लेकर जिले में एक सैकड़ा से ज्यादा केंद्र बनाए गए हैं। दसवीं की परीक्षा में 27 हजार 324 छात्र शामिल होंगे।
परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे की पाली में आयोजित की जाएगी। छात्रों को जाँच आदि को लेकर 1 घंटे पहले सुबह 8 बजे पहुँचना होगा। परीक्षा कक्ष में छात्रों को सुबह 8.30 बजे उपस्थित होना होगा। सुबह 8.45 बजे के बाद किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले छात्रों को उत्तरपुस्तिका का वितरण किया जाएगा, जबकि परीक्षा के 5 मिनट पहले छात्रों को प्रश्नपत्र वितरित किए जाएँगे।
प्रश्नपत्र पुलिस सुरक्षा के बीच होंगे वितरित
जानकारी के अनुसार पुलिस की सुरक्षा में बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र और गोपनीय सामग्री शहर के 102 परीक्षा केंद्रों पर वितरित की जाएगी। केंद्राध्यक्ष को विशेष परिस्थितियों में जैसे प्रवेश पत्र गुम हो जाने, नेट से डाउनलोड न हो पाने पर परीक्षार्थियों के चेहरे, छायाचित्र का मिलान न होने जैसे संदिग्ध मामलों के लिए निर्धारित प्रारूप में जानकारी प्राप्त कर परीक्षार्थी को प्रवेश देने का अधिकार होगा। हंगामा या नकल प्रकरण होने पर एफआईआर कराने की जिम्मेदारी केंद्राध्यक्षों को दी गई है।
वरिष्ठ अधिकारियों की रहेगी निगरानी
परीक्षा पर निगरानी के लिए जिला स्तर, विकासखंड स्तर एवं संभागीय स्तर पर निरीक्षण दल गठित किए गए हैं जो कि जिला मुख्यालयों के साथ ही संभागीय जिलों में भी औचक निरीक्षण करके नजर रखेंगे। इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा गठित अमले द्वारा भी परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया जाएगा। 
 

Created On :   28 Feb 2023 11:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story