बोर्ड एग्जाम: 1 लाख कापियाँ सेंटर पहुँचीं, टीचर आज से करेंगे मूल्यांकन
डिजिटल डेस्क जबलपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के बाद अब मूल्यांकन का काम सोमवार से महारानी लक्ष्मीबाई कन्या शाला (एमएलबी स्कूल) में शुरू हो रहा है। 1 लाख से ज्यादा कापियाँ मूल्यांकन के लिए पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सेंटर में पहुँच गई हैं। वहीं कॉपियों की जाँच के दौरान शिक्षकों पर निगरानी रखने मूल्यांकन केन्द्र में 50 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों की मदद से नोडल अधिकारी शिक्षकों पर नजर रखेंगे। इस दौरान यह भी देखा जा सकेगा कि मूल्यांकन केंद्र में कहाँ कैसी व्यवस्थाएँ हैं। अचानक परिस्थितियों में बदलाव की स्थिति बनती है तो उस पर भी निर्णय लिया जा सकेगा।
मोबाइल भी रहेगा प्रतिबंधित
बोर्ड परीक्षा के कारण मूल्यांकन के समय में बदलाव किया गया है। मूल्यांकन का कार्य दोपहर 1 बजे से शुरू होगा जो शाम 5 बजे तक चलेगा। परीक्षा के बाद इसमें बदलाव होगा और फिर सुबह 10 बजे से कापियों को जाँचा जाएगा। वहीं सेंटर में मोबाइल पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। टीचरों को बैग व अन्य सामग्री भी मूल्यांकन केन्द्र के बाहर ही छोड़कर जानी होगी।
5 सौ शिक्षकों को जिम्मेदारी
मूल्यांकन केंद्र में सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। एमएलबी स्कूल की प्राचार्य प्रभा मिश्रा ने बताया कि लगभग 5 सौ शिक्षकों को कापियों के मूल्यांकन के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है। एक शिक्षक एक दिन में 35 से 45 कापियाँ ही जाँच सकेंगे। कैमरों की निगरानी के लिए 10 नए कम्प्यूटर केंद्र में लगाए गए हैं, जिनसे शिक्षकों की निगरानी की जा सकेगी। मूल्यांकन करने के साथ ही इस बार नंबर भी उसी दिन ऑनलाइन मंडल के पोर्टल पर अपलोड किए जाएँगे। इसके पहले मूल्यांकन के बाद नंबर भरकर लिफाफे से भेजे जाते थे।
मूल्यांकन की तैयारियाँ पूरी
बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन के लिए तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं, सोमवार से कापियों के मूल्यांकन का काम पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू होगा।
घनश्याम सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी
Created On :   19 March 2023 10:31 PM IST