4८ घंटे ३० गांवों में रहा ब्लेक आउट

Black out in 30 villages for 48 hours
4८ घंटे ३० गांवों में रहा ब्लेक आउट
छिंदवाड़ा 4८ घंटे ३० गांवों में रहा ब्लेक आउट

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा । बारिश व तेज हवाओं ने चावलपानी क्षेत्र की १० ग्राम पंचायतों के ३० गांवों में ४८ घंटों का ब्लेक आउट करा दिया। रविवार को चली तेज हवाओं के चलते झिरपा विद्युत वितरण केन्द्र से जुड़े क्षेत्र में रविवार रात लगभग २ बजे से मंगलवार रात ८ बजे तक अंधेरा पसरा रहा। ग्रामीणों व विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार पिपरिया में विद्युत लाइन पर हवा तूफान के चलते पेड़ गिरने के साथ ही लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिससे झिरपा, चावलपानी व बम्हनी क्षेत्र के गांवों में लाइन बंद हो गई। वहीं झिरपा, अनहोनी व देलाखारी क्षेत्र के भी तार टूटने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई। स्थानीय लाइन स्टॉफ द्वारा पिपरिया जाकर लाइन सुधारने में मदद की गई। जिसके चलते सोमवार देर रात झिरपा की लाइन तो प्रारंभ हो गई, लेकिन मंगलवार को लाइन फिर बंद हो गई। लेकिन चावलपानी क्षेत्र के लगभग ३० गांवों में दो दिन तक ग्रामीणों को अंधेरे में गुजारना पड़ा। विद्युत वितरण केन्द्र झिरपा के उपयंत्री दिलीप भलावी कहते हैं कि पिपरिया लाइन में पुन: खराबी आने से सप्लाई बाधित हुई है। पेड़ की शाखाएं टूटकर बिजली लाइन पर गिरने से ऐसी स्थिति बनी है। जल्द ही सप्लाई लाइन को ठीक कर लिया जाएगा।


 

Created On :   24 Aug 2022 10:34 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story