बाइक की भिड़ंत, दस साल के बेटे की मौत, पिता गंभीर

Bike collision, death of ten year old son, father serious
बाइक की भिड़ंत, दस साल के बेटे की मौत, पिता गंभीर
छिंदवाड़ा बाइक की भिड़ंत, दस साल के बेटे की मौत, पिता गंभीर

डिजिटस डेस्क, छिंदवाड़ा।सिवनी रोड स्थित उमरियाइसरा में बुधवार रात दो बाइक की टक्कर में एक बालक की मौत हो गई। वहीं चार लोगों को गंभीर चोट आई है। मृतक बालक अपने पिता के साथ बैतूल से अपने घर बालाघाट लौट रहा था। वहीं दूसरी बाइक पर मेघासिवनी की दंपती और उनका चार साल का बेटा था। हादसे में सभी को गंभीर चोट आई है। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि बालाघाट निवासी भूपेन्द्र परते बुधवार को बाइक से अपने दस साल के बेटे त्याग परते के साथ बैतूल से वापस बालाघाट लौट रहा था। सिवनी रोड स्थित उमरियाइसरा के समीप उनकी बाइक सामने से आ रही बाइक से टकरा गई। हादसे में त्याग परते की मौके पर मौत हो गई। वहीं भूपेन्द्र को गंभीर चोट आई है। दूसरी बाइक पर सवार मेघासिवनी निवासी प्रमोद डेहरिया, उसकी पत्नी पूजा डेहरिया और चार वर्षीय बेटा आयुष को गंभीर चोट आई है। घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया है।
बस से लौट रही थी मासूम की मां-
बताया जा रहा है कि भूपेन्द्र की पत्नी और त्याग की मां बस से बालाघाट लौट रही है। उसके पास एक छोटी बच्ची होने की वजह से वह पति के साथ बाइक से नहीं आई। बेटा और पति बाइक से बालाघाट के लिए निकले थे। रास्ते में हुए हादसे में बेटे की मौत हो गई।

Created On :   25 Aug 2022 6:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story