- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- पीएम आवास की दूसरी किश्त पाकर भी...
पीएम आवास की दूसरी किश्त पाकर भी मकान नहीं बना रहे हितग्राही
By - Bhaskar Hindi |9 Sept 2022 10:23 AM IST
शहडोल पीएम आवास की दूसरी किश्त पाकर भी मकान नहीं बना रहे हितग्राही
डिजिटल डेस्क,शहडोल। शहर में 2 हजार 130 हितग्राहियों को पीएम आवास योजना में मकान निर्माण के लिए दूसरी किश्त मिल गई है। इसमें ज्यादातर हितग्राहियों ने छत की ढलाई नहीं की है। यही स्थिति पहली किश्त पाने वालों की है। इसमें 3 हजार 399 हितग्राहियों को राशि मिलने के बाद योजना अनुसार मकान का निर्माण नहीं हुआ है। शहर में पीएम आवास निर्माण में लेटलतीफी पर सीएमओ अमित तिवारी ने बुधवार को नगर पालिका में वार्ड प्रभारियों की बैठक बुलाई। कहा कि पीएम आवास निर्माण में लेटलतीफी पर वार्ड प्रभारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। लापरवाही पर ठोस कार्रवाई होगी। इसके साथ ही हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए।
Created On :   9 Sept 2022 3:53 PM IST
Next Story