भू-विशेषज्ञों की रिपोर्ट के आधार पर तेजी से भूस्खलन रोकने के लिए करें कार्य

Based on the report of geo-experts, do work to prevent landslides rapidly
भू-विशेषज्ञों की रिपोर्ट के आधार पर तेजी से भूस्खलन रोकने के लिए करें कार्य
कमिश्नर ने किरर घाट में भूस्खलन की स्थिति का लिया जायजा भू-विशेषज्ञों की रिपोर्ट के आधार पर तेजी से भूस्खलन रोकने के लिए करें कार्य

डिजिटल डेस्क,शहडोल। कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा एवं कलेक्टर अनूपपुर सोनिया मीणा ने आज अधिकारियों के दल के साथ शहडोल से अमरकंटक मुख्य मार्ग में किरर घाटी में मुख्य मार्ग पर हुई भूस्खलन और चट्टानों के गिरने की स्थिति का जायजा लिया तथा मौके पर उपस्थित लोक निर्माण विभाग एवं एमपीआरडीसी के अधिकारियों से भूस्खलन रोकने के संबंध में चर्चा की। चर्चा के दौरान एमपीआरडीसी के अधिकारियों ने कमिश्नर को बताया कि किरर घाटी में भूस्खलन रोकने के लिए भू विशेषज्ञों से रिपोर्ट मांगी गई है, रिपोर्ट प्राप्त होते ही किरर घाटी पहाड़ी में नेटिंग के साथ ही विशेषज्ञों द्वारा दिए गए सुझाव एवं रिपोर्ट के आधार पर किरण घाटी पहाड़ी में भूस्खलन रोकने के प्रयास किए जाएंगे। इस पर कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रिपोर्ट सोमवार तक मंगाकर किरर घाटी में भूस्खलन रोकने के लिए तेजी से कार्य प्रारंभ किए जाएं। कमिश्नर ने कहा कि किरर घाटी में मुख्य मार्ग पर भूस्खलन रोकने के वे उच्च स्तर पर चर्चा करेंगे। कमिश्नर ने यह भी कहा कि एमपीआरडीसी के अधिकारी घाटी में भूस्खलन रोकने के लिए विशेषज्ञ निर्माण एजेंसी चिन्हित करें तथा तेजी से निर्माण कार्य प्रारंभ करें।

इस मौके पर कलेक्टर अनूपपुर सोनिया मीणा ने कमिश्नर को भूस्खलन रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल कुमार पटेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

 

Created On :   16 July 2022 4:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story