फंड रिलीज करने के नाम पर माँगी 30 हजार की रिश्वत

Asked for a bribe of 30 thousand in the name of releasing funds
फंड रिलीज करने के नाम पर माँगी 30 हजार की रिश्वत
सीबीआई ने सेवानिवृत्त लांस नायक की शिकायत पर दर्ज किया मामला फंड रिलीज करने के नाम पर माँगी 30 हजार की रिश्वत


डिजिटल डेस्क जबलपुर। ग्रेनेडियर्स रेजिमेंटल सेंटर जबलपुर के अधिकारी द्वारा रिटायरमेंट के बाद फंड रिलीज करने के नाम पर लांस नायक से 30 हजार रुपये की रिश्वत की माँग की गई। अधिकारी द्वारा वाट्सएप पर बातचीत कर रिश्वत की माँग की गई। इस मामले की शिकायत सीबीआई जबलपुर इकाई से की गई थी। शिकायत की जाँच के बाद सीबीआई ने रिश्वत माँगने वाले सैन्य अधिकारी व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार ग्रेनेडियर्स रेजिमेंटल सेंटर की यूनिट नंबर 14 में लांस नायक के पद से 31 जुलाई 2020 को रिटायर अजीत सिंह निवासी उत्तर प्रदेश बलिया ने अगस्त माह में सीबीआई को एक शिकायत दी थी। इसमें बताया गया कि उनकी सेवानिवृत्ति निधि से रक्षा लेखा विभाग द्वारा 3 लाख 32 हजार 634 रुपये की राशि रोक दी गई थी। लांस नायक अजीत िसंह द्वारा राशि रिलीज कराने के लिए ग्रेनेडियर्स रेजिमेंटल सेंटर की वेतन एवं लेखा कार्यालय में पदस्थ अधिकारी मनोज सिंह नाथ से संपर्क किया गया था। अधिकारी ने राशि रिलीज करने 30 हजार की रिश्वत माँगी थी। अधिकारी द्वारा रिश्वत की रकम के लिए वाट्सएप के जरिए बैंक का कोड नंबर दिया गया था, जिसमें अजीत सिंह द्वारा 2 हजार रुपये की राशि जमा भी कराई गई थी। उसके बाद अजीत सिंह के फंड की राशि 3 लाख 32 हजार 634 रुपये रिलीज भी कर दी गई थी। रकम मिलने के बाद इसकी शिकायत सीबीआई से की गई थी। सीबीआई की जाँच में यह बात सामने आई कि रिश्वत की रकम के लिए अधिकारी द्वारा जो बैंक खाता बताया गया था, वह उनके चचेरे भाई गोविंद सिंह नाथ का था और वाट्सएप नंबर अधिकारी के पुत्र के नाम पर होना पाया गया। जाँच के दौरान वाट्सएप पर की गई चैट को बतौर साक्ष्य मानकर एफआईआर दर्ज कर मामला जाँच में लिया गया है। 

Created On :   19 Feb 2023 10:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story