सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट पर आरोपी गिरफ्तार

Accused arrested on objectionable post in social media
सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट पर आरोपी गिरफ्तार
मामले को लेकर दिन भर रहा तनाव का माहौल सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट पर आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क,शहडोल। सोशल मीडिया में धर्म विशेष को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा आरोपी के घर जाकर जमकर तोडफ़ोड़ की गई। लॉ इन आर्डर को नहीं संभाल पाने पर एसपी ने टीआई नरबद सिंह धुर्वे को लाइन अटैच कर दिया है। जिले के धनपुरी नगर में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब धर्म विशेष को लेकर सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट वायरल होने लगा। इसके बाद कई हिन्दू संगठन व स्थानीय लोगों ने विरोध जताते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए रीवा-अमरकंटक स्टेट हाइवे को जाम कर दिया। करीब दो घंटे तक सडक़ जाम रहा। पुलिस ने पोस्ट करने वाले कथित व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। इसके कुछ देर बाद लोगों ने आरोपी के घर पहुंच तोडफ़ोड़ कर गृहस्थी का सामान नष्ट कर दिया। उसकी खड़ी फसल को भी नुकसान पहुंचाया। इस मामले में भी पुलिस ने 12 नामजद लोगों सहित 60 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।  

यह पूरा मामला

बताया गया है कि धनपुरी निवासी बैदुल कादिर नामक व्यक्ति के फेसबुक आईडी से आपत्तिजनक पोस्ट किया गया था। इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा विरोध करते हुए स्टेट हाइवे को धनपुरी आजाद चौक कें पास जाम कर कई घण्टो तक विरोध करते रहे। विरोध प्रदर्शन में क्षेत्रीय विधायक मनीषा सिह सहित अन्य भाजपा व कांगे्रस के नेता समर्थन करने पहुचे थे। इस दौरान पुलिस ने कथित बैदुल कादिर नामक व्यक्तिके खिलाफ धारा 153, 296, 66 के तहत मामला कायम कर गिरफ्तार कर लिया।

धनपुरी में पुलिस बल तैनात

आरोपी की गिरफ्तारी के बाद भी लोग नहीं माने। आरोपी के घर व खड़ी फसल को नुकसान पहुचाया गया। इस मामले में 60 से अधिक अज्ञात लोगो के खिलाफ धारा 147, 149, 452 का मामला दर्ज किया गया है।  हालात को देखते हुए धनपुरी में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

इनका कहना है

हालात सामान्य है। आरोपी को गिरफ्तार कर विवेचना में लिया गया है। उसके विरुद्ध रासुका की कार्रवाई कर जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में प्रस्तुत किया है। टीआई को लाइन अटैच कर अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है।
कुमार प्रतीक, एसपी शहडोल
 

Created On :   17 Aug 2022 2:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story