ओपीएम में हादसा : लापरवाही से हुई एक मजदूर की मौत

Accident in OPM: One worker died due to negligence
ओपीएम में हादसा : लापरवाही से हुई एक मजदूर की मौत
सुरक्षा मानकों की अनदेखी किए जाने के आरोप ओपीएम में हादसा : लापरवाही से हुई एक मजदूर की मौत

डिजिटल डेस्क,शहडोल। एशिया के दूसरे सबसे बड़े कागज कारखाने (ओरियंट पेपर मिल) कार्य के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई। यह हादसा 5 अक्टूबर को हुआ। इसके लिए प्रबंधन पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी के आरोप लग रहे हैं। जानकारी के अनुसार गिरवा डोंगरी टोला निवासी बीपी सिह ठेकेदार के अंडर में कार्य करने वाले ठेका मजदूर भगवान सिह गोंड़ (45) पेपर मिल के पेपर मशीन प्लांट के स्टॉक प्रेपेशन में काम कर रहा था। जहां कलर लेकर सीढिय़ों से ऊपर चढ़ रहा था तभी अचानक वह नीचे गिर गया। गिरने से सिर में गंभीर चोट आई। काफी मात्रा में खून निकल रहा था।

घायल मजदूर को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरो ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मजदूर ने सुरक्षा के हैसियत से हेलमेट नहीं पहना था, जिससे सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हुई। घटना के बाद प्रबंधन पर सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। लापरवाही के चलते  अक्सर श्रमिक चपेट में आते है। इस संंबंध में ओपीएम के सुरक्षा अधिकारी रवि शर्मा का कहना है कि मजदूर ने हेलमेट लगाया था, लेकिन पट्टी नहीं कसी थी, जिससे वह स्लिप हो गया। प्रबंधन के नियमानुसार मृतक के परिवार को नौकरी व अन्य प्रकार की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।

Created On :   7 Oct 2022 2:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story