एबीवीपी संगठन मंत्री व बजरंग दल कार्यकर्ताओं से मारपीट
![District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli! District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/no-post.png)
डिजिटल डेस्क,शहडोल। गोहपारू थानांतर्गत क्षीरसागर के ग्राम बिजौरी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री सुरजीत सिंह बघेल 25 वर्ष, बजरंग दल के जिला संयोजक अखिलेश द्विवेदी व अन्य लोगों के साथ दर्जन भर से अधिक स्थानीय लोगों ने मारपीट की। घटना की शिकायत सोहागपुर थाने में दर्ज कराई गई। जिस पर आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 327, 294, 506, 147, 148, 149 के तहत मामला दर्ज कर डायरी गोहपारू थाना भेज दी गई है। शिकायत के अनुसार सुरजीत सिंह बघेल 1 अप्रैल को अनुराग वर्मा, अविनाश मिश्रा तथा बजरंग दल के जिला संयोजक अखिलेश द्विवेदी के साथ बिजौरी स्थित मंदिर में संत महंत गिरी से मिलने गए थे। मंदिर से नीचे की ओर गए तो देखा कि नदी के दूसरी तरफ कुछ लोग मांस-मटन व शराब पीते मिले। उनमें से प्रीतम यादव, खुशी यादव, सीताराम यादव, शंकरदास यादव, उदय यादव, दद्दू यादव, बिसाहू यादव व दो अन्य लोगों ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे। मना करने पर गाली गलौच करते हुए कुल्हाड़ी-डण्डे से मारपीट की। जिससे सभी को चोटें आईं।
Created On :   3 April 2023 2:56 PM IST