- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शराब बेचने के मामले में पकड़े गए...
शराब बेचने के मामले में पकड़े गए युवक ने जहर पिया

डिजिटल डेस्क जबलपुर । गोराबाजार पुलिस द्वारा अवैध शराब बेचने के मामले में तिलहरी निवासी 36 वर्षीय आनंदी पटेल को पकड़कर उसके पास से अवैध शराब जब्त कर मामला दर्ज कर उसे छोड़ दिया गया था। थाने से घर पहुँचने के बाद आरोपी ने पुलिस पर दबाव बनाने के लिए जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। जहर का सेवन करने से उसकी हालत खराब होने पर परिजनों द्वारा तत्काल उसे मेडिकल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसकी हालत में सुधार होना बताया जा रहा है। पुलिस ने मारपीट के आरोपों को निराधार बताया है। सूत्रों के अनुसार गोराबाजार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लॉकडाउन के दौरान आनंदी पटेल अवैध रूप से शराब बेच रहा है। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शनिवार को उसे पकड़ा और थाने ले जाकर उससे पूछताछ कर उसके पास से 18 पाव अवैध शराब जब्त कर मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में परिजनों का कहना था कि पुलिस ने आनंदी की बेरहमी से पिटाई की और रात में परिजनों को बुलाकर उसे थाने से ले जाने के िलए कहा। जब परिजन थाने पहुँचे तो आनंदी से चलते नहीं बन रहा था और उसने बताया था कि पुलिस ने उसकी जमकर पिटाई की है।
परिजन उसे रात में घर ले गए, उसके बाद उसने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। इस मामले में एएसपी संजीव उइके ने कहा कि आरोपी के पास से 18 पाव देशी शराब जब्त कर मामला दर्ज किया गया है जिसके कारण पुलिस पर दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उधर चिकित्सकों के अनुसार जहरीली वस्तु का सेवन करने वाले की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
Created On :   30 March 2020 3:21 PM IST