- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- तिन बेदीयन की कुल बिखे प्रगटे नानक...
तिन बेदीयन की कुल बिखे प्रगटे नानक राइ, गुरुनानक देव के प्रकाशपर्व पर भव्य शोभायात्रा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। मानवता का संदेश देने वाले सिख पंथ के संस्थापक श्री गुरु नानकदेव जी के 550 वें प्रकाश पर्व पर शहर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। गुरुनानकजी के प्रकाश पर्व पर सिख समाज की ओर से मानकापुर इंडोर स्टेडियम हॉल में सुबह से रात तक कथा-कीर्तन और दर्शन का आयोजन किया जा रहा है। वहीं जरीपटका स्थित श्री कलगीधर सत्संग मंडल की ओर से विभिन्न नयनाभिराम झांकियों सहित शोभायात्रा निकाली जा रही है।
कथा-कीर्तन का आयोजन
श्री गुरु नानकदेव जी के 550वें प्रकाश पर्व निमित्त गुरु नानकपुरा स्थित गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार में कथा-कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। श्री गुरु ग्रंथ साहब की पालकी गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार से निकलकर मानकापुर इंडोर स्टेडियम हॉल पहुंच रही है।यहां पर कथा-कीर्तन आदि कार्यक्रम किए जा रहे हैं। । गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार में अमृत संचार कार्यक्रम हो रहा है।
कलगीधर सत्संग मंडल की ओर से शोभायात्रा
श्री कलगीधर सत्संग मंडल की ओर से मंडल के जरीपटका स्थित सभागृह में संगत व अतिथियों द्वारा पूजा-अर्चना और आरती, श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सम्मुख अरदास कर शोभायात्रा निकाली जा रही है। शोभायात्रा में बैंड-बाजे, नगाड़े-छेज नृत्य के साथ मनमोहक स्वर्ण रथ पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब विराजमान नजर आ रहे हैं।
श्री गुरु ग्रंथ साहिब के आगे-आगे श्रद्धालुजन दूध-पानी का छिड़काव कर संपूर्ण मार्ग साफ करते हुए चल रहे हैं। रथ के पीछे श्री गुरु नानकदेव के जीवन चरित्र पर आधारित तथा अन्य दस गुरुओं की आकर्षक झांकियां निकाली जा रही है। झांकियों के पीछे रागियों का जत्था व हजारों श्रद्धालु पैदल चलते हुए गुरुबाणी का गायन कर रहा है। शोभायात्रा के स्वागतार्थ विभिन्न संस्थाओं द्वारा स्वागत द्वार व तोरण से मार्ग सजाए गए हैं। 15 दिवसीय प्रभातफेरी का बाबा हकीम थांवरदास दरबार में पाठ के भोग साहिब के साथ हुआ। मंडल की महिलाओं मंडल के हाल में श्री जपुजी साहिब व श्री सुखमनी साहिब का पाठ किया।
Created On :   12 Nov 2019 6:39 AM GMT