- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- धूल भरे अंधड़ ने विद्युत कंपनी को...
धूल भरे अंधड़ ने विद्युत कंपनी को मारी 75.97 लाख की चोट
डिजिटल डेस्क, सतना। लगभग 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आए धूल भरे अंधड़ और इसी बीच बारिश से विद्युत कंपनी के सतना सर्किल को तकरीबन 75 लाख 97 हजार रुपए मूल्य की क्षति हुई है। सूत्रों के मुताबिक अधीक्षण अभियंता ने क्षति के आकलन की यह रिपोर्ट मुख्य महाप्रबंधक को भेजी है। रिपोर्ट के मुताबिक 23 मई की दोपहर आंधी तूफान से विभिन्न प्रकार के कुल 1182 पोल टूट गए। सबसे ज्यादा क्षति 11 केवी पीपीसी पोल को पहुंची। इसी दौरान 35 डीटीआर भी क्षतिग्रस्त हो गए।
टूट कर जमीन पर बिछीं 45 किलोमीटर लंबी लाइनें-
विद्युत कंपनी की क्षति आकलन रिपोर्ट के दावे के मुताबिक महज एक घंटे के तूफान में 11 केवी की 16.6 किमी और 27 किलोमीटर एलटी केबिल लाइनें टूट कर जमीन पर बिछ गईं। 33 केवी लाइन के 27, 11 केवी के 648 और एलटी लाइन के 507 पीसीसी पोल टूटे। उल्लेखनीय है, सतना सर्किल के अंतर्गत शहर संभाग, सतना ग्रामीण, अमरपाटन और नागौद संभाग स्थित हैं।
नागौद संभाग में सर्वाधिक क्षति-
पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के नागौद संभाग में सबसे ज्यादा क्षति का आकलन किया गया है। इस क्षेत्र में 33 केवी, 11 केवी और एलटी लाइन के 206 पोल टूटे,
17 डीटीआर क्षतिग्रस्त हुए और तीनों प्रकार की 13.76 किलोमीटर लंबी लाइनें गिर जाने से तकरीबन 24 लाख 60 हजार की क्षति का आकलन है।
फैक्ट फाइल-
किस संभाग में कितना नुकसान
नागौद: 24 लाख 60 हजार
सतना ग्रामीण: 23 लाख 23 हजार
मैहर संभाग: 13 लाख 50 हजार
अमरपाटन संभाग: 12 लाख 4 हजार
शहर संभाग: 2 लाख 6 हजार
एक नजर में:
टूटे पीसीसी पोल
27(33 केवी लाइन)
648(11 केवी लाइन)
507(एलटीटी)
गिरीं बिजली लाइन
1.96 किमी(३३ केवी)
16.6 किमी (11केवी)
27 किमी (एलटीटी)
कुल क्षति: 75 लाख 97 हजार
अंतत: 132 केवी मझगवां लाइन में आपूर्ति बहाल-
अंधड़ की चपेट में आई 132 केवी मझगवां लाइन की आपूर्ति बहाल करने में विद्युत कंपनी की मेंटीनेंस टीम को पसीना आ गया। यह लाइन 220/132 केवी सितपुरा पावर स्टेशन से निकल कर चित्रकूट,मझगवां, बरौंधा और कोठी जाती है। मझगवां-कोठी के बीच 4 पोल टूटने से समूचे क्षेत्र में अंधेरा था। बताया गया है कि आपूर्ति की बहाली में कंपनी को 24 घंटे लग गए।
Created On :   25 May 2022 3:39 PM IST