विगढ़ में 71 तो कैमोर में 60 प्रतिशत ने डाले वोट
डिजिटल डेस्क, कटनी । जिले के नगर परिषद विजयराघवगढ़ और कैमोर में बुधवार को हुए मतदान में लोगों ने उत्साह से अपना जनप्रतिनिधि चुनने मतदान किया। विजयराघवगढ़ में 71 प्रतिशत से अधिक तो कैमोर में 60 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदान के साथ ही विजयराघवगढ़ के 52 एवं कैमोर के 63 प्रत्याशियों का भाग्य ईव्हीएम में लॉक हो गया। विजयराघवगढ़ में 6335 मतदाताओं में से 4987 (71.9 प्रतिशत) ने वोट डाले। इनमें 2564 पुरुष एवं 2423 महिलाओं ने मताधिकार का उपयोग किया। कैमोर में 15 हजार 678 में से 7987 (60.5 प्रतिशत) ने अपने मतदान किया। कैमोर में 4815 पुरुष व 4662 महिलाओं ने वोट डाले। दोनों नगरीय निकायों की मतदान प्रक्रिया पर प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारियों ने सुबह से निगरानी शुरू कर दी थी।
कलेक्टर, एसपी, सीईओ ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और नगर परिषद कैमोर एवं विजयराघवगढ़ में निर्वाचन प्रक्रिया के संपादन हेतु नियुक्त जिला पंचायत के सीईओ जगदीश चन्द्र गोमे ने संयुक्त रूप से मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम महेश मंडलोई, सीएमओ धर्मेन्द्र शर्मा सहित पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर श्री मिश्रा ने विजयराघवगढ़ के शासकीय कन्या माध्यमिक शाला में बनाये गए मतदान केन्द्र क्रमांक 7 और 9 का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने नगर परिषद कैमोर के एवरेस्ट प्राथमिक स्कूल मे बनाये गये आदर्श मतदान केन्द्र और एसीसी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहित प्राथमिक शाला कैलाश नगर मतदान केन्द्र क्रमांक 15 का निरीक्षण किया। इसके बाद एवरेस्ट क्लब में बनाये गए स्ट्रांग रूम का अवलोकन किया। कलेक्टर श्री मिश्रा और पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने नगर परिषद कैमोर के उर्दू रहीमिया स्कूल के मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया।
Created On :   7 July 2022 2:37 PM IST