अफरा-तफरी के बीच 5वीं-8वीं की परीक्षाएँ शुरू

गलत तारीख दर्ज होने से मचा हड़कंप  अफरा-तफरी के बीच 5वीं-8वीं की परीक्षाएँ शुरू

डिजिटल डेस्क जबलपुर। पाँचवीं-आठवीं की बोर्ड परीक्षाएँ शनिवार को अफरा-तफरी के बीच प्रारंभ हुईं। राज्य शिक्षा केन्द्र से पाँचवीं कक्षा के अंग्रेजी स्पेशल पेपर का जो लिफाफा भेजा गया था, उसके कवर में 25 मार्च की जगह 29 मार्च की तारीख दर्ज होने के कारण हड़कंप मच गया। हालाँकि ये स्थिति कुछ ही सेंटरों में बनी क्योंिक इस गड़बड़ी की जानकारी शुक्रवार की देर रात ही वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुँच गई थी, जिसको लेकर देर रात तक जानकारी परीक्षा केन्द्रों तक पहुँचाई गई लेकिन कुछ सेंटरों में सूचनाएँ नहीं पहुँच सकीं िजसके कारण सुबह पेपर शुरू होने से पहले हड़कंप की स्थिति निर्मित हुई। हालाँकि बाद में वरिष्ठ अधिकारियों ने भ्रम दूर किया, जिसके बाद परीक्षा हुई।
बोर्ड परीक्षाओं के पहले दिन कुछ सेंटरों में एडमिट कार्ड और परीक्षा कक्ष में रोल नंबर का मिलान न होने के कारण विवाद की स्थिति िनर्मित हुई। दरअसल गुरुनानक स्कूल के छात्रों को अंजुमन इस्लामिया स्कूल सेंटर मिला है। वहाँ परीक्षा देने पहुँचे कुछ बच्चों के एडमिट कार्ड में रोल नंबर न लिखे होने के कारण उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया। बाद में उन्हें गुरुनानक स्कूल से मौखिक रोल नंबर मिले और छात्रों को परीक्षा देने मिली। इसी तरह कुछ सेंटरों में बैठक व्यवस्था को लेकर हंगामा हुआ। 
प्रिंट मिस्टेक के कारण इंग्लिश स्पेशल के पेपर के लिफाफे में 29 मार्च दर्ज हो गया था। इसको लेकर भ्रम की स्थिति निर्मित हुई थी लेकिन समय रहते समस्या िनपटा ली गई और परीक्षाएँ िनर्धारित समय पर सम्पन्न हुईं।
-योगेश शर्मा, डीपीसी
 

Created On :   25 March 2023 10:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story