केंद्रीय गृहमंत्री और मुख्यमंत्री के साथ कल सतना आएंगे 4 मंत्री
डिजिटल डेस्क,सतना। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ केंद्रीय स्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह और जिले के प्रभारी मंत्री विजय शाह 24 जनवरी को सतना के प्रवास पर रहेंगे। सरकारी सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री इसी दिन खजुराहो से हेलीकाप्टर से मैहर पहुंच कर दोपहर एक बजे मां शारदा के दर्शन कर पूजा अर्चना करेंगे।
यहीं रात्रि विश्राम करेंगे शाह
इसके बाद वह हेलीकाप्टर से यहां हवाई पट्टी पहुंच कर एयरोड्रम से लगे मैदान में सवा तीन बजे शबरी माता जयंती पर आयोजित कोल जनजाति महाकुंभ में हिस्सा लेंगे। भारत शासन के गृह मंत्री शाम सवा 5 बजे हेलीकॉप्टर से मेडिकल कालेज कैम्पस पहुंचेंगे और नवनिर्मित मेडिकल कालेज का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर की अध्यक्षता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। श्री शाह सतना में रात्रिविश्राम के बाद 25 फरवरी को सुबह हेलीकॉप्टर से खजुराहो के लिए प्रस्थान करेंगे।
जनजातीय कार्य मंत्री आज आएंगी
जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह दो दिवसीय प्रवास के अंतर्गत 23 फरवरी को यहां पहुंचेंगी। यहीं रात्रि विश्रााम करेंगी। दूसरे दिन 24 फरवरी को दोपहर 2 बजे कोल समाज के महाकुंभ में शिरकत करेंगी। केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते 24 फरवरी को रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस से यहां आकर कोल जनजाति सम्मेलन और मेडिकल कालेज के लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे। केंद्रीय राज्यमंत्री गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस से रात 7 बज कर 40 मिनट पर जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
Created On :   23 Feb 2023 2:21 PM IST