- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- मां बनने के दौरान एक हजार में 350...
मां बनने के दौरान एक हजार में 350 महिलाओं की मौत, जानिए क्यों
डिजिटल डेस्क, शहडोल ।संभाग के तीनों जिले अनूपपुर, शहडोल और उमरिया की 45 प्रतिशत आबादी आदिवासी समुदाय की है। इसमें 90 प्रतिशत से अधिक आबादी ग्रामीण क्षेत्र में निवास करती है। नेशनल फैमिली हैल्थ सर्वे (एनएफएचएस) के आंकड़ों के अनुसार संभाग में 15 से 44 वर्ष की 50 प्रतिशत से अधिक महिलाएं एनीमिक हैं।
संभाग के तीनों जिलों में मातृ मृत्यु दर 350 से अधिक है। बड़ी बात यह है कि महिलाओं के एनीमिक होने एवं मातृ मृत्यु दर का अधिक होने का एक कारण कम आयु में विवाह होना है। बाल विवाह के दुष्परिणाम के ये आंकड़े झकझोर देने वाले हैं। इसी बात को ध्यान रखते हुए प्रशासन ने इस बार अक्षय तृतीया के दिन बाल विवाह रोकने के लिए तैयारी अभी से तेज कर दी है। कमिश्नर राजीव शर्मा ने संभाग के तीनों जिले के कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक जिले में कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए। जिससे कोई भी नागरिक बाल विवाह की सूचना आसानी दे दें। बाल विवाह रोकने के लिए ग्राम पंचायत और विकासखंड स्तर पर भी टीम गठित किया जाए।
Created On :   26 April 2022 6:15 PM IST