- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले...
वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह के 3 लोग गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, शहडोल। वीडियो बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करने वाली दो युवतियों व एक युवक को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह गिरोह वीडियो बनाने, नकली पुलिस बनकर लाखों की वसूली में अर्से से संलग्न था। पुलिस ने दो स्थानीय युवतियों व धनपुरी के वसीम उर्फ मंजा नामक युवक को गिरफ्तार किया है। दो अन्य युवतियां व बकहो का एक युवक फरार है। चचाई थाना अंतर्गत अमलाई निवासी पीडि़त युवक की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने जांच के उपरांत कार्रवाई की है। पुलिस के अनुसार यह गिरोह फोन कॉल पर युवकों को प्रेम जाल में फंसाता था। नकली पुलिस बनकर छापा मारने, अश्लील वीडियो बनाकर डराने, धमकाने तथा बंधक बनाकर वसूली करने व मारपीट करने में भी कोई गुरेज नहीं करता था। चचाई थाना अंतर्गत अमलाई निवासी 52 वर्षीय फरियादी ने शिकायत की थी कि 20 वर्षीय युवती जो मुंडा अनूपपुर की निवासी है, उसके साथ की 1 और लड़की उम्र करीब 20 साल, 1 महिला 35-45 वर्ष व एक पुरुष 30-40 वर्ष द्वारा जान से खत्म कर देने की धमकी देकर फोटो वायरल करने के नाम पर पैसे लिए व मारपीट की गई। कमरे के अंदर बंद रखा गया। पुलिस ने विवेचना उपरांत 6 लोगों के खिलाफ धारा 386, 342, 323, 294, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था।
Created On :   11 Jun 2022 4:24 PM IST