- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- जिला अस्पताल में बैगा युवक की मौत...
जिला अस्पताल में बैगा युवक की मौत के बाद पीएम के लिए 3 घंटे इंतजार
डिजिटल डेस्क,शहडोल। जिला अस्पताल में रविवार सुबह 7 बजे बुल्ला बैगा (45) की सर्पदंश से मौत के 3 घंटे बाद तक परिजन पोस्टमार्टम (पीएम) के लिए इंतजार करते रहे। मृतक के परिजन अस्पताल के बरामदे पर स्ट्रेचर में रखे शव के समीप ही बैठकर विलाप करते रहे। युवक की मौत और परिजनों का विलाप देखकर अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले दूसरे मरीज व परिजन भी दुखी हुए।
पीएम में विलंब को लेकर जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ.जीएस परिहार ने कहा कि कई बार डॉक्टर द्वारा डेथ डिक्लियर करने के बाद पुलिस की ओर से लिखा-पढ़ी में विलंब होता है तो दूसरी ओर अस्पताल के गेट पर संचालित पुलिस चौकी के कर्मचारी ने कहा कि बुल्ला की मौत के बाद सुबह 8 बजे ही पीएम के लिए कागज तैयार कर दे दिया गया था। इस बीच जिला अस्पताल में बैगा युवक की मौत और परिजनों के विलाप के बीच पीएम में देरी से व्यवस्था पर सवाल उठे, परिजनों ने कहा अस्पताल प्रबंधन के कारण पीएम में विलंब हुआ।
यहां भी सुधार की दरकार
> मेडिकल महिला वार्ड तक पहुंचने वाले गैलरी में खिडक़ी के कोनों पर पान-गुटखा खाकर थूकने के निशान से अस्पताल की सफाई व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।
> वार्ड के अंदर सुबह के समय जल्दी सफाई नहीं होने के कारण कचरे के बीच ही कई बार डॉक्टरों का राउंड होता है।
> अस्पताल के शौचालयों में गंदगी ऐसी है कि जरुरत पडऩे पर उपयोग करना किसी चुनौती से कम नहीं।
बैगा युवक की मौत के बाद पीएम में पुलिस के कारण विलंब हुआ होगा। हम पता करवाते हैं कि क्यों परिजनों को इंतजार करना पड़ा।
डॉ.जीएस परिहार (सिविल सर्जन जिला अस्पताल)
Created On :   8 Aug 2022 2:52 PM IST