हाईवे से गायब हुए 2 ट्रक जब्त, बरामद हुआ 960 बोरी गेहूँ

आरोपी गिरफ्तार, जाँच में जुटी पुलिस हाईवे से गायब हुए 2 ट्रक जब्त, बरामद हुआ 960 बोरी गेहूँ

डिजिटल डेस्क जबलपुर। भेड़ाघाट थाना क्षेत्र में हाईवे से 9 नवंबर व 22 जनवरी को गेहूँ लोड दो ट्रक गायब हो गये थे। ट्रक चोरी के इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर दोनों ट्रकों में लोड आपूर्ति निगम का 960 बोरी गेहूँ बरामद किया गया, वहीं एक ट्रक सही सलामत मिला तो दूसरे को कबाड़ में कटवा दिया गया था जिसके स्पेयर पाट्र््स बरामद किए गये हैं। पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ कि पकड़े गये आरोपियों में से एक पहले भी ट्रक चोरी के मामले में पकड़ा गया था।
भेड़ाघाट पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर वीरेंद्र सिंह ने 22 जनवरी को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कंपनी के ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी 4782 का चालक मो. अकरम ट्रक में 480 बोरी गेहूँ लोडकर तौल कराने के लिए लेकर गया था। तौल न हो पाने के कारण वह ट्रक एनएच-12 पर खड़ा कर घर चला गया था। अगले दिन पहुँचा तो ट्रक गायब था। इसी तरह भारतीय खाद्य निगम के ठेकेदार रत्नेश अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 4361 में 480 बोरी गेहूँ लोडकर चालक सोनू यादव तौल कराने लेकर गया था। तौल न होने पर ट्रक को एचएन-12 पर होटल के सामने खड़ा कर अपने घर सिहोरा चला गया था। दूसरे दिन लौटने पर ट्रक गायब था। दोनों ट्रकों में करीब 48 टन गेहूँ लोड था। चोरी गये ट्रकोंं की तलाशी के दौरान पता चला कि जोगेश उर्फ योगेश विश्वकर्मा चेरीताल, मंजूर बेहना ठक्कर ग्राम व बाली उर्फ रशीद मो. रद्दीचौकी को घटनास्थल के आसपास संदिग्ध अवस्था में देखा गया था। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने तीनों को पकड़ा और चोरी का माल करीब 22 लाख कीमत का बरामद किया है।
किराए के गोदाम में छिपाया वाहन -
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चोरी के बाद गेहूँ से लोड ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी 4782 को गोसलपुर में एक किराए के गोदाम में छिपाकर रख दिया था, वहीं ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 4361 में लोड गेहूँ को आपस में बाँटकर रिछाई स्थित एक खंडहरनुमा मकान में तथा मंजूर ने अपने ट्रांसपोर्ट में छिपाकर रखना बताया। उनकी निशानदेही पर गेहूँ बरामद किया गया।
यूपी ले जाकर कटवा दिया ट्रक-
आरोपियों ने बताया कि वे चोरी के बाद जिस ट्रक का गेहूँ खाली कर दिया था उस ट्रक को यूपी आजमगढ़ लेकर गये थे। वहाँ पर ग्राम मदेपुर में ट्रक को कटवा दिया था। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने मदेपुर से कटे हुए ट्रक के पाट्र््स बरामद किए हैं। 
 

Created On :   25 Feb 2023 10:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story