हॉर्न बजाने पर टेम्पो छीनकर भागे 2 गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच की यूनिट-3 की कार्रवाई 

2 arrested after snatching tempo for honking, action of Unit-3 of Crime Branch
हॉर्न बजाने पर टेम्पो छीनकर भागे 2 गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच की यूनिट-3 की कार्रवाई 
नागपुर हॉर्न बजाने पर टेम्पो छीनकर भागे 2 गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच की यूनिट-3 की कार्रवाई 

डिजिटल डेस्क, नागपुर. हार्न बजाने पर टेम्पो चालक से मारपीट कर माल लदा टेम्पो छीनकर भागे दो आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा। गिरफ्तार आरोपी जीतू उर्फ जितेंद्र श्रीधर मुले (28), भवानी मंदिर, पारडी और शेख मुस्तकीन उर्फ टिंबा शेख रहमान (23), आदर्श नगर, नंदनवन निवासी है। दोनों आरोपियों से करीब 9.87 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है। क्राइम ब्रांच की यूनिट-3 के निरीक्षक महेश सगड़े व सहयोगियों ने कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार आयशर टेम्पो चालक ने लकड़गंज थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने पुलिस को बताया कि, वह आयशर टेम्पो (एम.एच.-40-ए.के.-3245) में प्लास्टिक पाइप फीटिंग, घमेला, बाल्टी सहित अन्य माल लादकर जा रहा था। लकड़गंज क्षेत्र में टेम्पो का हार्न बजाने पर पीछे से आ रहे आरोपी जीतू मुले और उसका दोस्त शेख मुस्तकीन ने टेम्पो को रोका और मारपीट कर उसका टेम्पो छीनकर फरार हो गए। टेम्पो चालक की शिकायत पर पुलिस न 30 अप्रैल को गुप्त सूचना मिलने पर  दोनों आरोपियों को पारड़ी इलाके से दबोच लिया।

छेड़छाड़ - होटलकर्मी गिरफ्तार

उधर छेड़छाड़ के मामले में एक होटलकर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रशांत कड़वे (50) है। आरोपी शादीशुदा है। वह जीवन-यापन के लिए होटल में काम करता है। पुलिस के अनुसार 29 वर्षीय महिला ने सोनेगांव थाने में प्रशांत के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है। 28 अप्रैल की रात महिला सहेली के घर कार्यक्रम में गई थी। कार्यक्रम के बाद सहेली के साथ पैदल-पैदल घर जा रही थी। रास्ते में आरोपी प्रशांत पांडूरंग मिला। उसने महिला से अंधेरे में मोबाइल गुम होने की बात कही और मोबाइल की टार्च शुरू मोबाइल ढूंढने में मदद मांगी। मोबाइल मिलने पर आरोपी ने सहेली को यह कहकर घर भेज दिया कि, मुझे महिला से कुछ बात करनी है। पश्चात आरोपी पीडिता से आपत्तिजनक बातें करने लगा। पीडिता की शिकायत पर उप-निरीक्षक  मोहिते ने आरोपी मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
 

Created On :   2 May 2023 7:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story