अतिक्रमण की चपेट में आए हाउसिंग बोर्ड कालोनी के 19 पार्क, हटाने में लापरवाही

19 parks of Housing Board Colony in the grip of encroachment, negligence in removal
अतिक्रमण की चपेट में आए हाउसिंग बोर्ड कालोनी के 19 पार्क, हटाने में लापरवाही
शहडोल अतिक्रमण की चपेट में आए हाउसिंग बोर्ड कालोनी के 19 पार्क, हटाने में लापरवाही

डिजिटल डेस्क,शहडोल। शहर की सबसे पुरानी व बड़ी न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी में आज एक भी ऐसी जगह नहीं बची है, जहां बच्चे खेल सकें और बड़े बुजुर्ग टहल सकें। एक हजार के आवास वाली इस कालोनी में एक समय 19 पार्क थे। कुछ में बाग-बगीचे विकसित किए गए थे, जबकि कुछ जमीनें पार्क के लिए छोड़ी गई थीं। लेकिन वर्तमान में पार्क की एक भी जमीन रिक्त नहीं बची है। जिन भू स्वामियों की जमीने पार्क से लगी थीं, धीरे-धीरे उन पर कब्जा होता गया। किसी ने बाड़ लगा लिया है, तो किसी ने बकायदे निर्माण तक करा लिया है। मौजूद समय पर ऐसा एक भी स्थान नहीं बचा है जिसे पार्क कहा जा सके। 

हर गली में थी पार्क की जमीन

कालोनी की हर गली में एक-दो जगह पार्क के लिए खाली छोड़ा गया था। ताकि कालोनी के बच्चों के खेलने के लिए उचित स्थान मिल सके। साथ ही लोग सुबह-शाम लोग टहल सकें व समय बिता सकें। इसके लिए वाहनों के खड़ा करने के लिए जगह भी मिल सके। लेकिन वर्तमान में सभी पार्क की जमीनों पर अतिक्रमण हो चुके हैं। जिनकी जमीनें पार्क से लगी हुई हैं अधिकतर उन्हीं लोगों द्वारा कब्जे किए गए हैं। कालोनी से लगी जमीन में पूर्व नपा उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा के घर के सामने नगरपालिका द्वारा बाल उद्यान का निर्माण कराया गया था। लाखों रुपए खर्च कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय बाल उद्यान के नाम से बना यह पार्क आज बदहाली का शिकार हो गया है।

देखरेख का जिम्मा नगरपालिका का

कालोनी विकसित करने के बाद वर्ष 2004 में हाउसिंग बोर्ड ने इसे नगरपालिका के हैण्डओवर कर दिया था। उस समय पार्क की कुछ जमीनें बची थीं। लेकिन इसके बाद गायब हो गईं। हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि अब सारी जिम्मेदारी नगरपालिका प्रशासन की है। वहीं नगरपालिका द्वारा पार्क की जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराने की दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है।

पार्क मुक्त कराने होंगे प्रयास

कालोनी के पार्क चिन्हित कर जिन्होंने अतिक्रमण किया है उन्हें नोटिस देकर हटाने की कार्रवाई की जाएगी। 
अमित तिवारी, सीएमओ नपा
 

Created On :   1 Sept 2022 1:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story