थर्ड लाइन विद्युतीकरण के नाम पर अब 14 दिन रद्द रहेंगी 18 ट्रेनें
डिजिटल डेस्क, शहडोल। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल अंतर्गत अमलाई-बुढ़ार सेक्शन में तीसरी रेललाइन विद्युतीकरण के लिए सात से बीस जुलाई तक 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इससे पहले भी शहडोल संभाग से गुजरने वाली अधिकांश यात्री ट्रेनों को कोयला परिवहन के नाम पर 28 मार्च से रद्द किया जा रहा है। इस बीच इलाज व पढ़ाई के अलावा रोजमर्रा की दूसरी जरुरी काम से बाहर जाने वाले लोग परेशान हैं। ऐसे यात्रियों का कहना है कि रेलवे ने पहले कोयला परिवहन के नाम पर लगातार 3 माह तक यात्री ट्रेनों को रद्द किया। इससे लोगों को टैक्सी व दूसरे साधनों से आवागमन में आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस बार रेलवे प्रबंधन द्वारा 7 से 20 जुलाई तक जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें गाडी संख्या 18257 बिलासपुर-चिरिमिरी एक्सप्रेस, 8 से 21 जुलाई तक 18258 चिरिमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस, 9 एवं 16 जुलाई को 20971 उदयपुर-शालीमार, 10 एवं 17 जुलाई 20971 शालीमार-उदयपुर, 7 एवं 14 जुलाई 22909 वलसाड-पुरी, 10 एवं 17 जुलाई 22910 पूरी-वलसाड एक्सप्रेस व 20471 बीकानेर-पुरी, 13 एवं 20 जुलाई 20472 पुरी-बीकानेर, 07, 09, 11, 14, 16 एवं 18 जुलाई 12823 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 08, 10, 12, 15, 17 एवं 19 जुलाई12824 निजामुद्दीन-दुर्ग, 10, 12, 17 एवं 19 जुलाई 18203 दुर्ग-कानपुर, 11, 13, 18 एवं 20 जुलाई18204 कानपुर-दुर्ग, 08, 13, 15 एवं 20 जुलाई 18201 दुर्ग-नौतनवा, 10, 15, 17 एवं 22 जुलाई 18202 नौतनवा-दुर्ग, 12 एवं 19 जुलाई 12549 दुर्ग-जम्मूतवी, 14 एवं 21 जुलाई12550 जम्मूतवी-दुर्ग, 7 एवं 20 जुलाई 15231 बरौनी-गोंदिया व 8 एवं 21 जुलाई 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस शामिल हैं।
Created On :   6 July 2022 1:18 PM IST