जिला पंचायत में 147 तथा जनपदों में 719 उम्मीदवार डटे

147 candidates stood in district panchayat and 719 in districts
जिला पंचायत में 147 तथा जनपदों में 719 उम्मीदवार डटे
शहडोल जिला पंचायत में 147 तथा जनपदों में 719 उम्मीदवार डटे

डिजिटल डेस्क, शहडोल । चुनाव मैदान में बचे प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित करने के बाद पंचायत निर्वाचन में तेजी आ गई है। शुक्रवार को नाम वापसी की प्रक्रिया कराई गई। जिला पंचायत में 15 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिए। अब जिला पंचायत के सभी वार्डों में 147 चुनाव मैदान में बचे है। जिला पंचायत के लिए 162 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था। वहीं जिले की पांच जनपदों में कुल 17 दावेदारों ने अपने नाम वापस ले लिए। अब 719 प्रत्यासी बचे हैं। जनपदों में कुल 736 लोगों ने पर्चा भरा था। 

जनपद पंचायत सोहागपुर से 6, जनपद पंचायत गोहपारू से 2, जयसिंहनगर से 4, ब्यौहारी से 3 एवं बुढ़ार जनपद से 2 अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस लिया। गौरतलब है कि नामांकन पत्रों की जांच के बाद जनपद सदस्य, सरपंच व पंच के पदों को मिलाकर कुल 213 नामांकन रद्द किए गए थे। सबसे अधिक 13 नामांकन ब्यौहारी जनपद में अमान्य किए गए। जयसिंहनगर से 7, सोहागपुर से 3 फार्म रिजक्ट हुए थे।

प्रेक्षक ने नाम वापसी कार्य का किया अवलोकन 

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक शिवानंद दुबे ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर नाम वापसी प्रक्रिया कार्य का अवलोकन किया एवं नाम वापसी प्रक्रिया की बारीकियों से अवगत हुए। प्रेक्षक ने अभ्यर्थियों को आवंटित होने वाले प्रतीक चिन्हों के तैयारियों का भी जायजा लिया। इस दौरान प्रेक्षक ने कहा कि पंचायत चुनाव में सभी सौंपे दायित्वों का निर्वहन करें तथा सुचिता पूर्ण निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतदान कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना वैद्य एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर प्रगति वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Created On :   11 Jun 2022 4:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story