सड़क हादसे में 13 यात्रियों की मौत,10 की हालत गंभीर
डिजिटल डेस्क,सतना। चुरहट -रीवा नेशनल हाइवे पर बडख़रा गांव में शुक्रवार की रात एक भीषण सड़क हादसे में तकरीबन 13 यात्रियों की मौत होने की आशंका जताई गई है। मौके पर 8 और सीधी जिला अस्पताल ले जाते वक्त एक तथा 4 यात्रियों की मौत रीवा मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान हुईं। 40 यात्रियों को रीवा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। इनमें से 10 की हालत नाजुक बताई गई है। घायलों में मोहिनया पुलिस चौकी के प्रभारी सुहाग पांडेय और 3 पटवारी भी शामिल हैं। सड़क दुर्घटना के शिकार यात्री सतना में आयोजित कोल समाज के जनजातीय महाकुंभ में शामिल होने के बाद सीधी लौट रहे थे।
घटना स्थल पहुंचे सीएम
घटना की खबर मिलने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घटना स्थल पर पहुंचे, उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए भर्ती यात्रियों के इलाज में कोई कसर नहीं छोड़े जाने के निर्देश दिए हैं। सीधी सांसद रीति पाठक्, कलेक्टर साकेत मालवीय और एसपी अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव भी घटना स्थल पर पहुंच गए।
ट्रक ने पीछे से मारी ठोकर, खाईं में गिरीं दो बस
प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से पुलिस ने बताया कि रात तकरीबन साढ़े 8 बजे चुरहट -रीवा मार्ग पर बडख़रा गांव में मोहनिया टनल से कुछ ही फासले पर यह हादसा उस वक्त हुआ जब सड़क किनारे खड़ी एक बस नंबर एमपी 17 पी 0320 को पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से ठोकर मारी। ठोकर इतनी जोरदार थी कि इस बस के साथ आगे खड़ी एक और बस खाईं में जा गिरीं। एक तीसरी बस भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रक का टायर फटने से चालक का संतुलन बिगड़ा । दुर्घटना के लिए जिम्मेदार ट्रक में सीमेंट लोड था। बताया गया है कि दुर्घटनाग्रस्त तीनों बसें सड़क किनारे कतार में खड़ी थीं। यहीं रैली से लौटे यात्रियों के लिए पेयजल की व्यवस्था की गई थी।
Created On :   25 Feb 2023 1:59 PM IST