- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- प्रापर्टी टैक्स बकाएदारों की 12...
प्रापर्टी टैक्स बकाएदारों की 12 दुकानें व 80 प्लॉट जब्त
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कर वसूली को लेकर नागपुर महानगर पालिका की हीला-हवाली किसी से छुपी नहीं है। आर्थिक संकट से जूझने के बावजूद कर वसूली को लेकर सख्ती कभी नहीं की गई। वर्तमान आयुक्त ने मनपा की आर्थिक स्थिति सुधारने का भी बीड़ा उठाया तो बकाएदार रडार पर आ गए हैं। संपत्ति कर को लेकर मनपा आयुक्त ने सख्ती बरती तो असर दिखने लगा है। बकाया कर भुगतान में लंबे समय से लापरवाह संपत्तिधारकों की संपत्ति जब्त करने के आदेश भी जारी किए गए हैं। लकड़गंज जोन अंतर्गत 92 बकाएदारों की संपत्ति जब्त की गई, जिसमें 12 मकान और 80 प्लॉट शामिल हैं।
बकाएदार आए आयुक्त के रडार पर, वसूली तेज
12 दुकानों के खिलाफ कार्रवाई
कलमना मार्केट के ठीक सामने मौजा चिखली (देव) ले-आउट क्रमांक 22 पर बनीं 12 दुकानें संपत्ति कर बकाया रहने के कारण जब्त की गई हैं। संबंधित दुकानदारों को बार-बार नोटिस जारी कर संपत्ति कर भुगतान करने के निर्देश दिए गए। मनपा की सूचना काे नजरअंदाज कर दुकानदारों ने संपत्ति कर भुगतान नहीं किया। जब्ती की नोटिस जारी कर भुगतान के लिए अंतिम अवसर दिया गया। इसके बावजूद बकाया कर भुगतान नहीं करने पर गुरुवार को जब्ती की कार्रवाई की गई।
पुणापुर में 80 प्लॉट जब्त
मौजा पुणापुर परिसर में खसरा क्रमांक 25/1 इंदिरा को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी के 80 प्लॉट का 5 लाख, 28 हजार 747 रुपए संपत्ति कर बकाया है। संपत्ति कर भुगतान नहीं किए जाने से सभी बकाएदाराें के प्लॉट जब्त किए गए। लकड़गंज जोन के सहायक अायुक्त िवजय हुमने के मार्गदर्शन में सहायक अधीक्षक नरेंद्र बावनकर, अशोक बहादुरे, भूषण मोटघरे, पुरुषोत्तम भडंग, संदीप पतिंगे, रोशन अहिरे ने संपत्ति जब्त की कार्रवाई को अंजाम दिया।
इनकी संपत्ति हुई जब्त
दुकानदार बकाया
वालूमल वासवानी ~39865
गोपाल शाहू ~39568
वसंता ढोके ~39568
रमेश बारमल ~30960
गुलाब गावंडे ~39554
सुखराम बोरकर ~39830
जंगली बोरकर ~39865
शेख हनीफ शेख करीम ~39830
पांडुरंग कावडकर ~35980
मोहन खंडवानी ~42572
मारोती उमोटे ~73236
रमेशचंद्र कटारिया ~77239
Created On :   7 Feb 2020 11:11 AM IST