- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ऑटो में अवैध रूप से घरेलू गैस...
ऑटो में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडर से गैस रिफलिंग करते 1 आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध कारोबार में लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खाण्डेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम के मार्गदर्शन में थाना पनागर पुलिस द्वारा घरेलू गैस सिलेण्डर से आटो मे गैस भरने वाले 1 आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा गया है।
थाना प्रभारी पनागर श्री विजय अम्भोरे ने बताया कि दिनांक 11-12-22 की शाम विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि कटंगा कालोनी के पास गुरूनानक वार्ड में हर्षित राय नाम का व्यक्ति घर के सामने घरेलू एलपीजी गैस के सिलेण्डर से इलेक्ट्रिक पम्प के माध्यम से लापरवाही पूर्वक गैस आटो में रिफलिंग कर रहा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां एक युवक एक सवारी आटो में एलपीजी गैस सिलेण्डर से इलेक्ट्रिक कांटा में तोलकर मोटर पम्प के माध्य से सटक लगाकर लापरवाही पूर्वक गैस रिफलिंग करते हुये दिखा जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम हर्षित राय उम्र 22 वर्ष निवासी गुरूनानक वार्ड पनागर बताया
जिसके कब्जे से इंडेन कम्पनी के 7 नग एलपीजी गैस सिलेण्डर (1 भरा एवं 6 खाली), 1 तौल कांटा, एक मोटर पम्प, गैस रिफलिंग के 500 रूपये एवं आटो चालक राजेन्द्र कुशवाहा के कब्जे से आटो जप्त करते हुये हर्षित राय के विरूद्ध धारा 285 भादवि एवं 3, 7 ई.सी. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका- घरेलू गैस सिलेण्डर से गैस रिफ्लिंग करते हुये एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा, प्रधान आरक्षक राममिलन रजक , आरक्षक विनय जायसवाल, कुलदीप साहू की सराहनीय भूमिका रही।
Created On :   12 Dec 2022 3:27 PM IST