रेलवे: गोंडवाना एक्सप्रेस की चपेट में आने से युवक की मौत, खापरखेड़ा में शुरू रिजर्वेशन काउंटर

गोंडवाना एक्सप्रेस की चपेट में आने से युवक की मौत, खापरखेड़ा में शुरू रिजर्वेशन काउंटर
  • खापरखेड़ा में शुरू हुआ रेल टिकट रिजर्वेशन काउंटर
  • रेलवे लाइन पार करते समय हादसा
  • एक की मौत

डिजिटल डेस्क, कामठी/कन्हान। नया कामठी पुलिस स्टेशन अंतर्गत मुंबई-हावड़ा रेलवे लाइन सैलाब नगर क्षेत्र में शनिवार की दोपहर में रेलवे लाइन पार करते समय गोंदिया से नागपुर की आेर जा रही गोंडवाना एक्सप्रेस की चपेट में आने से सादिक हबीब खान (40) भाजीमंडी, कामठी निवासी मृत्यु हो गई। कामठी रेलवे पुलिस चौकी के हेड कांस्टेबल भगवान जयस्वाल ने बताया कि, सादिक शनिवार की दोपहर में सैलाब नगर से पैदल रेलवे लाइन पार करते हुए कामठी की ओर आ रहा था। इस बीच मुंबई- हावड़ा ट्रैक पार करते समय गोंदिया से मुंबई की ओर जा रही गाड़ी क्रमांक 12409 गोंडवाना एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। घटना की जानकारी कामठी रेलवे पुलिस चौकी को मिलते ही हेड कां. भगवान जयस्वाल घटना स्थल पहुंचे तथा पंचनामा कर शव को पोस्टमोर्टम के लिए के लिए उपजिला अस्पताल रवाना किया। कामठी रेलवे पुलिस चौकी ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया।

खापरखेड़ा में शुरू हुआ रेल टिकट रिजर्वेशन काउंटर

उधर खापरखेड़ा में पिछले कुछ वर्षों से नागपुर- नैनपुर नैरोगेज को ब्राडगेज में परिवर्तित किया गया है। नागपुर छिंदवाड़ा रीवा मार्ग पर सवारी तथा एक्सप्रेस गाड़ियों चलन नियमित भी किया गया। बावजूद अब तक देश में कहीं भी जाने वाली गाड़ियों के रिजर्वेशन की व्यवस्था खापरखेड़ा स्टेशन से नहीं मिल पा रही थी। इस संबंध में खापरखेड़ा भाजपा युवा मोर्चा के श्रीराम डाखोरे ने स्टेशन मास्टर से मुलाकात कर क्षेत्र के नागरिकों को रिजर्वेशन को लेकर हो रही दिक्कतों से अवगत कराया था। नतीजतन रविवार 3 मार्च से रोजाना 11.30 से 1 बजे तक देश में कहीं भी सवारी ट्रेनों का रिजर्वेशन की सुविधा रेल विभाग द्वारा मुहैया की गई है। अभी फिलहाल तत्काल का रिजर्वेशन नहीं होगा। सनद रहे कि, खापरखेड़ा बड़ा औद्योगिक क्षेत्र होने से यहां परप्रांतियों की संख्या भी बड़े पैमाने पर हैं। ब्रॉडगेज के शुरू होने इस रूट पर लंबी दूरी की ट्रेनों की आवाजाही शुरू हुई। खापरखेड़ा स्टेशन पर रिजर्वेशन की सुविधा नहीं होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।



Created On :   4 March 2024 11:37 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story