वारदात: छोटे ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट, घरेलू कलह के चलते दोनो में हुआ था विवाद

छोटे ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट, घरेलू कलह के चलते दोनो में हुआ था विवाद
  • पोला के पाड़वा पर हत्या की वारदात
  • घरेलू विवाद के चलते छोटे भाई ने बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। हिंगना तहसील के माड़वा घोराड़ में पोला के पाड़वा पर हत्या की वारदात हुई। घरेलू विवाद के चलते छोटे भाई ने बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया। घटना का पता चलते ही आला पुलिस अधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटना से कुछ समय के लिए तनाव का माहौल रहा। इस बीच हिंगना थाने में हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी भाई को गिरफ्तार किया गया है। हिंगना तहसील के माड़व घोराड़ निवासी किसन विनायक चौखे (36) और उसका छोटा भाई गोविंद (25) खेती किसानी करते थे और एक ही मकान में अलग-अलग कमरों में अपने परिवारों के साथ रहते थे। दोनों की आपस में बनती नहीं थी। आए दिन उनमें विवाद होते रहता था। हमेशा की तरह पोला के पाड़वा के दिन मंगलवार की दोपहर करीब ढाई बजे किसी बात पर किसन ने गोविंद की पत्नी से विवाद किया और उसे गाली-गलौज किया। इससे गोविंद बड़े भाई से भिड़ गया। तैश में आकर वह बड़े भाई के सीने पर बैठ गया और लात-घूसों से उसकी पिटाई की। इससे वह बेहोश को गया। उसके बाद उसे हिंगना के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसके मृत्यु होने की पुष्टि की। घटित प्रकरण को आकस्मिक मृत्यु के तौर पर दर्ज किया गया था। जांच-पड़ताल के दौरान गोविंद के शरीर पर जख्म पाए गए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी इसका खुलासा हुआ है। इस बीच घटना का पता चलते ही वरिष्ठ निरीक्षक प्रशांत ठाकरे आदि दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रकरण दर्ज कर आरोपी गोविंद को गिरफ्तार किया गया है। बुधवार की दोपहर अदालत में पेश कर आरोपी को पीसीआर में लिया गया है।

थाने के पास गांजा की खरीदी बिक्री का सौदा, यशवंत स्टेडियम के पास पुलिस ने मारा छापा

उधर धंतोली थाने से चंद कदमों की दूरी पर हो रही गांजा की खरीदी बिक्री के दौरान पुलिस ने छापा मारा। गांजा का सौदा करते हुए दो लोगों को रंगेहाथ पकड़ा गया है। धंतोली थाने में प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। बुधवार की दोपहर अदालत में पेश कर उन्हें पीसीआर में लिया गया है, जबकि एक फरार आरोपी की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपी योगेश जगत सिंह ठाकुर (36) और रामकुमार मनोज पटेल (39) यशवंत स्टेडियम के पीछे संगल चाल निवासी हैं, जबकि फरार आरोपी मजीद चंद्रपुर जिला के बल्लारपुर का निवासी है। अपराध शाखा के मादक पदार्थ विरोधी टीम को गुप्त जानकारी मिली थी कि आरोपियों के बीच गांजा बिक्री का सौदा संगम चाल में होने वाला है। उसके बाद सादे लिबास में पुलिस परिसर में तैनात हो गई। जैसे ही आरोपियों के बीच गांजे की लेन-देन हुई, वैसे ही पुलिस ने छापा मारा। कार्रवाई के दौरान योगेश और रामकुमार को रंगेहाथ पकड़ लिया गया, लेकिन गांजा की खेप लेकर नागपुर पहुंचा मजीद पुलिस के हाथ नहीं लगा है। संदेह है कि मजीद बल्लारपुर का होने से वह आंध्र प्रदेश अथवा तेलंगाना से गांजा की तस्करी कर उसकी खेप नागपुर में पहुंचाता होगा। पकड़े गए आरोपियों से 400 ग्राम गांजा, नकद 450 रुपए जब्त किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीए एक्ट के तहत धंतोली थाने में प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार िकया गया है।

Created On :   4 Sept 2024 3:07 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story