बाघ के हमले में मवेशी चरा रहे युवक की दर्दनाक मौत, 400 मीटर तक घसीटते ले गया

बाघ के हमले में मवेशी चरा रहे युवक की दर्दनाक मौत, 400 मीटर तक घसीटते ले गया
  • देवलापार रेंज के रेग्यूलर फाॅरेस्ट परिसर की घटना
  • 400 मीटर तक घसीटते ले गया
  • बढ़ रहा मानव-वन्यजीव संघर्ष

डिजिटल डेस्क, देवलापार। देवलापार रेंज के रेग्यूलर फाॅरेस्ट परिसर में शनिवार की दोपहर करीब 2 बजे के दरम्यान छवारी गांव के समीप खेत परिसर में किसान विक्की बालकृष्ण बोपटे (25), छवारी निवासी मवेशियाें को चरा रहा था। इस बीच कुछ मवेशी समीपस्थ ही नाले में पानी पीने चले गए। जैसे ही विक्की मवेशियों को वापस लाने पहुंचा, घात में बैठे बाघ ने विक्की पर हमला कर दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सनद रहे कि, देवलापार वनपरिक्षेत्र में गत कई महीने से बाघ, तेंदुआ जैसे हिंसक पशुओं के हमले की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। पहले वन्यजीव सिर्फ पालतू पशुओं को निशाना बनाते थे, लेकिन अब किसान व चरवाहे पर भी हमले कर रहे हैं। हाल ही में डोगरताल निवासी विट्ठल वरखड़े की भी बाघ के हमले में मौत हो गई थी। उसी प्रकार अरुण कुमार जैन के खेत परिसर में बनी करीब 6 फीट ऊंची तार की फेंसिग फांदकर बाघ ने मवेशियों को निवाला बनाया था। क्षेत्र में दो- तीन महीने से बाघ की चहलकदमी बनी हुई है। इसकी जानकारी क्षेत्र के लोगों ने वनविभाग कार्यालय को दी। बावजूद इसके वनविभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। वनविभाग द्वारा हिंसक वन्यजीवों के शिकार की घटनाओं को रोकने की दिशा में जल्द से जल्द उपाय योजना बनाने की मांग ग्रामीण कर रहे हैं।

400 मीटर तक घसीटते ले गया

जानकारी के अनुसार, बाघ ने विक्की के सिर और गर्दन पर हमला किया। विक्की के नीचे गिरते ही करीब 400 मीटर तक अपने साथ घसीटते हुए ले गया। वहीं सभी मवेशी जान बचाकर भागते हुए घर लौट आए। समय से पहले मवेशियों के घर पहुंचने पर विक्की के परिजनों को संदेह हुआ। सभी खेत की तरफ जाकर विक्की की तलाश करने लगे। कुछ समय बाद विक्की उन्हें नाले के पास झुड़पी में खून से लथपथ नजर आया। परिजनों नेे घटना की जानकारी देवलापार वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वनविभाग और पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए देवलापार के सरकारी अस्पताल भेजा गया। जानकारी के अनुसार मृतक विक्की का पोस्टमार्टम रविवार को किया जाएगा, जिसके बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

Created On :   9 Jun 2024 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story