नागपुर: ट्रक ने बाइक को उड़ाया युवक की दर्दनाक मौत, कुछ समय के लिए तनाव का माहौल

ट्रक ने बाइक को उड़ाया युवक की दर्दनाक मौत, कुछ समय के लिए तनाव का माहौल
  • दर्दनाक हादसे में युवक की मौत
  • बन गय था तनाव का माहौल

डिजिटल डेस्क, नागपुर. अस्पताल में टिफिन पहुंचाने जा रहे युवक को ट्रक ने कुचल दिया। उसकी मौत हो गई। मानकापुर में हुए इस भीषण हादसे से कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बना रहा। लोगों ने पिटाई के बाद आरोपी चालक को पुलिस को सौंप दिया। मृतक गिट्टीखदान क्षेत्र में गंगा नगर निवासी आशीष मारोती वानखेड़े (24) है। वह निजी वाहन चालक था। गुरुवार को सुबह करीब 11 बजे वह मानकापुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार को बाइक (एम.एच.31-डब्ल्यू.एस.-0082) पर टिफिन पहुंचाने जा रहा था। जायका होटल के सामने ट्रक (एम.एच.-31-डब्ल्यू.-7507) के चालक विनोद विट्ठललराव पराते (44), बीना संगम, तहसील कामठी निवासी ने लापरवाही से वाहन चलाकर आशीष को उड़ा दिया। हादसे में आशिष गंभीर घायल हो गया और उसके वाहन के परखच्चे उड़ गए। जख्मी आशीष को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। आशीष को पिता नहीं है। वह मां व बहन का उदरनिर्वाह कर रहा था। हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने चालक की पिटाई कर दी। इससे कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बना रहा। सूचना मिलते ही मानकापुर थाने के सहायक निरीक्षक थारकर सदल-बल मौके पर पहुंचे। आरोपी चालक को कब्जे में लिया। उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। शुक्रवार को उसे अदालत में पेश किया गया।

दर्शनार्थी के घर में चोरी का पर्दाफाश, परिवार शिर्डी-शेगांव गया था

उधर चोरी के एक मामले में दर्शनार्थी के घर में हुई चोरी का पर्दाफाश हो गया। क्राइम ब्रांच की यूनिट-3 ने तीन आरोपियों में से एक अारोपी को धर दबोचा। उसे वाड़ी पुलिस के सुपुर्द किया। दो फरार साथियों की तलाश जारी है। खड़गांव रोड पर कोहले ले-आउट निवासी स्नेहल हरगुड़े (31) परिवार के साथ शिर्डी-शेगांव दर्शन करने गई थीं। 4 जुलाई को आरोपी वेदांत गौर (19), पीली मारबत चौक निवासी ने अपने साथी मंडला उर्फ सागर रंभाले और यश निमजे की मदद से घर का ताला तोड़कर ढाई हजार रुपए नकद और चार घड़िया सहित कुल 46 हजार का माल चुरा लिया। जांच के दौरान वेदांत संदिग्ध स्थिति में घूमते हुए दिखा। पूछताछ करने पर उसने अपने साथियों की मदद से चोरी करने की बात स्वीकार की। उससे मोटरसाइकिल भी जब्त की गई।

Created On :   26 July 2024 9:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story