रोड पर तांडव: गिट्टीखदान थाने के सामने महिला की बेकाबू कार ने वाहनों और लोगों को उड़ाया

गिट्टीखदान थाने के सामने महिला की बेकाबू कार ने वाहनों और लोगों को उड़ाया
  • सब्जी विक्रेता का सामान भी तहस-नहस
  • बेकाबू कार ने रोड पर तांडव किया
  • महिला चला रही थी कार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पुलिस मुख्यालय एवं गिट्टीखदान थाने के सामने भीषण दुर्घटना हो गई। हालांकि इसमें कोई जन हानि नहीं हुई है, लेकिन नौसीखिया महिला कार चालक ने दुकान के सामने रखे भुट्टे व सब्जी खरीदी करने वाले दो से तीन लोगों और उनके खड़े दोपहिया वाहनों को उड़ा दिया। उसके बाद कार पेड़ से जा भिड़ी। इससे कुछ समय के लिए अफरा-तफरी और तनाव का माहौल बना रहा। गिट्टीखदान थाने की पुलिस मौके पर पहुंची थी। कार क्रमांक एमएच 31 एफयू 1821 की महिला चालक नौसीखिया बताई जा रही है। कार का रजिस्ट्रेशन वर्ष 2022 का होने से संभवत: महिला ने नई कार खरीदी की है।


महिला चला रही थी कार

गुरुवार की शाम करीब पांच बजे के दौरान वह एक लड़के के साथ सदर से काटोल रोड की तरफ उक्त कार चलाते हुए जा रही थी। कार की रफ्तार तेज होने से महिला कार से नियंत्रण खो बैठी और उसके पुलिस मुख्यालय से गिट्टीखदान थाने के सामने दो से तीन सब्जी दुकानों के सामने रखा उनका सामान भुट्टे, कैरेट आदि उड़ा दिया। सब्जी खरीदने वाले दो से तीन ग्राहकों को भी टक्कर मारी और उनके खड़े दोपहिया वाहनों को भी उड़ा दिया है। उसके बाद कार पेड़ से टकराने के कारण रुक गई अन्यथा हादसा इससे भी भीषण होने की संभावना थी।

जान बचाकर भागे राहगीर

इस बीच बेकाबू कार को देखकर राहगीर इधर-उधर जान बचाकर भागने लगे थे। हादसे में एक ग्राहक बुरी तरह से घायल हुआ है। इससे कुछ समय के लिए अफरा-तफरी और तनाव का माहौल बना रहा। ऐन थाने के सामने हुए इस हादसे का पता चलते ही थाने के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर दौड़े चले आए। जख्मी को मेयो अस्पताल ले जाया गया। इस बीच महिला को थाने लाया गया। क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त कार को बाजू में कर यातायात सुचारू किया गया। महिला को कार के दस्तावेज मांगे गए थे। ताकि कार किसके नाम पर है इसका पता लगाया जा सके। समाचार लिखे जाने तक किसी के भी खिलाफ प्रकरण दर्ज नहीं किया गया था।

Created On :   25 July 2024 8:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story