राहत: गर्मी से निपटने की तैयारी , उष्माघात से बचाएगा मनपा का हीट एक्शन प्लान

गर्मी से निपटने की तैयारी , उष्माघात से बचाएगा मनपा का  हीट एक्शन प्लान
  • सभी विभागों में समन्वय कर लागू की जाएगी योजना
  • मजदूर कड़ी धूप में मेहनत करने के लिए मजबूर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मौसम का पारा चढ़ने के साथ ही आने वाले दिनों में लोगों को गर्म हवा के थपेड़ों से दो-चार होना पड़ सकता है। हीट स्ट्रोक का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में मनपा ने उष्माघात (हीट स्ट्रोक) से प्रतिबंधक उपाय योजना लागू कर दी है। दूसरी तरफ शहर का श्रमिक वर्ग इस कड़ी धूप में भी रोजी-रोटी के लिए मेहनत करता दिखाई दे रहा है। इनसे काम लेने वाली संस्थाएं उपाय योजना पर कितनी अमल करती हैं, इस पर प्रशासन की कड़ी नजर होनी चाहिए।

प्लॉन 30 जून तक लागू : इस साल मार्च माह से ही भीषण गर्मी के चलते मनपा ने उष्माघात प्रतिबंधक उपाय योजना लागू कर दी है। उष्माघात से जीवित हानि को रोकने शहर के रास्ते, बाजार, बस स्टैंड, दवाखानों सहित सार्वजनिक स्थानों पर उष्माघात प्रतिबंधक के लिए सभी विभागों के समन्वय से उपाय योजना की जा रही है। उष्माघात प्रतिबंधक कृति योजना को तत्कालू लागू करने के लिए सभी विभागों में समन्वय करने का निर्देश दिया गया है। शहर के उद्यानों को शुरू रखने, अस्पतालों में विशेष चिकित्सा सुविधा देने, मोबाइल दवाखानों को संचालित करने को लेकर प्रक्रिया की जा रही है। यह उपाय योजना आगामी 30 जून तक जारी रहेगी।

क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर पाबंदी : मनपा के खेल एवं सांस्कृतिक विभाग ने भीषण गर्मी के प्रभाव को देखते हुए खेल स्पर्धा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमांें के आयोजन पर रोक लगाने के निर्देश शहर के खेल एवं सांस्कृतिक संगठनों, स्कूलों और कालेजों को दिया है। मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी द्वारा जारी सूचनाओं के हवाले से खेल एवं सांस्कृतिक अधिकारी डॉ. पीयूष आंबुलकर ने यह निर्देश जारी किया है।

इस तरह रखें अपना ध्यान :

आवश्यक होने पर धूप में बाहर निकलें

भरपूर पानी के साथ ही ओआरएस, नींबू पानी, छाछ समेत अन्य तरल पदार्थ लें

धूप में निकलने पर हलके, जालीदार कपड़े, गॉगल्स, छत्री और जूते पहनकर निकलें

शराब, चाय, कॉफी और कार्बोनेटेड शीत पेय से परहेज करें

उष्माघात के लक्षण दिखाई देने पर तत्काल चिकित्सक से संपर्क करें

नागरिक सावधानी बरतें : इस साल मार्च माह से ही भीषण गर्मी और धूप का प्रभाव दिखाई दे रहा है। नागरिकों को सेहत का ध्यान रखने की आवश्यकता है। जरूरी होने पर ही दोपहर में घरों से निकलना चाहिए। शहर में धूप से सुरक्षा के लिए उद्यानों को खुला रखा जा रहा है। कमजोरी, अत्याधिक पसीना आने और चक्कर आने के साथ ही उष्माघात का अंदेशा होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें। -डॉ. गोवर्धन नवखरे, संक्रामक रोग अधिकारी, मनपा

Created On :   30 March 2024 9:42 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story