नागपुर: जिले में पुलिस प्रशिक्षण केंद्र की योजना को देंगे गति

जिले में पुलिस प्रशिक्षण केंद्र की योजना को देंगे गति
  • चयनित उम्मीदवारों की होगी नियुक्ति
  • जिले में पुलिस प्रशिक्षण केंद्र की योजना
  • योजना को जल्द गति मिलेगी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले में प्रस्तावित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र की योजना को गति दी जाएगी। आवश्यकता अनुसार निधि का प्रावधान किया जाएगा। गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में प्रश्नकाल में जानकारी दी। सदस्य अनिल देशमुख ने प्रशिक्षण केंद्र का मामला उठाते हुए कहा कि नागपुर जिले में प्रस्तावित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के लिए 107 एकड़ जमीन उपलब्ब्ध है। महाविकास आघाडी सरकार के समय केंद्र की योजना प्रस्तावित की गई थी। योजना के लिए अलग अलग चरण में निधि उपलब्ब्ध कराया जाना चाहिए। उन्होंने महिला उत्पीड़न रोकने के लिए प्रस्तावित शक्ति कानून की स्थिति की बारे में भी सवाल किया। गृहमंत्री फडणवीस ने बताया कि शक्ति कानून का प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास विचाराधीन है। केंद्र सरकार कानून की संहिता आईपीसी व सीआरपीसी में बदलाव करने वाली है। शक्ति कानून के संंबंध में राज्य सरकार का फालोअप जारी है।

चयनित उम्मीदवारों की होगी नियुक्ति

गृहमंत्री फडणवीस ने कहा कि पिछले सत्र में पुलिस भर्ती प्रक्रिया में चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। जो भी उम्मीदवार प्रतिक्षा सूची में हैं वे नियुक्ति को लेकर चिंता न करें। कोविड संक्रमण काल में भर्ती नहीं हो पायी थी। लिहाजा पिछले सत्र में 23 हजार उम्मीदवारों का चयन किया गया। 8 हजार उम्मीदवारों को प्रशिक्षण की व्यवस्था है। लिहाजा चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण दिलाने में विलंब हो रहा है। पुलिस भर्ती के लिए उम्मीदवाराें से अपेक्षा है कि वे किसी एक जिले में ही आवेदन करें।

Created On :   15 Dec 2023 12:57 PM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story