- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बंधक बनाकर लूटपाट मामले में एक और...
बंधक बनाकर लूटपाट मामले में एक और गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वाठोडा में अनमोल नगर निवासी प्रॉपर्टी डीलर जितेंद्र विट्ठल चिकटे (46) को चाकू की नोंक पर बंधक बनाकर लूटपाट के प्रकरण में वाठोडा पुलिस ने एक और आरोपी हनुमान उर्फ मती मधुकर धोत्रे, गंगा नगर, काटोल रोड, गिट्टीखदान निवासी को गिरफ्तार किया है। आरोपी धोत्रे की गिरफ्तारी से अब इस प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या 5 हो गई है। धोत्रे से पहले पुलिस ने आरोपी नौशाद उर्फ चिकन मुस्तफा शहा (21), जोन चौक, हिंगना रोड, गजानन नगर, एमआईडीसी, मो. इरशाद अंसारी रईस अंसारी (30), हिंगना रोड राजीव नगर, एमआईडीसी, नासिर शौकत शेख (24), हनुमान नगर, झोपड़पट्टी, हिंगना और रितेश रामलोचन यादव (19), राजीव नगर, एमआईडीसी निवासी को गिरफ्तार किया था।
सभी आरोपी दो दिन की पुलिस रिमांड पर
धोत्रे सहित सभी आरोपियों को सोमवार को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने सभी को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। फरार आरोपी गणेश रामा दांडेकर (27), राजीव नगर, एमआईडीसी निवासी सहित अन्य दो आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है। थानेदार सुहास चौधरी के मार्गदर्शन में डकैती के मामले की जांच शुरू है। गौरतलब है कि, जितेंद्र चिकटे (46) अपने घर में अकेले सोए हुए थे, तब शनिवार की देर रात करीब 2.30 बजे आरोपी उनके मकान के पीछे का दरवाजा तोड़कर घर में घुसे अौर उन्हें जख्मी कर आलमारी से सोने-चांदी के गहने सहित करीब 71 हजार 100 रुपए का माल लूटकर ले गए थे।
तेज धूप से निकला पसीना
{शाम को हो सकती है बूंदाबांदी
Created On :   6 Jun 2023 1:34 PM IST