जयंती समारोह: वासनिक ने कहा - संत रविदास ने कल्याणकारी राज्य की कल्पना रखी, वंचितों के लिए संघर्ष किया

वासनिक ने कहा - संत रविदास ने कल्याणकारी राज्य की कल्पना रखी, वंचितों के लिए संघर्ष किया
  • वंचितों के लिए संघर्ष करने वाले महापुरूष
  • संत रविदास जयंती समारोह

डिजिटल डेस्क, नागपुर | संत रविदास भारत वर्ष के महान क्रांतिकारी समाज सुधारक, शोषित-पीड़ित, वंचितों के लिए संघर्ष करने वाले महापुरूष थे। उन्होंने कल्याणकारी राज्य की कल्पना रखी थी। यह विचार सामाजिक कार्यकर्ता व वरिष्ठ पत्रकार अनिल वासनिक ने पीली नदी क्षेत्र में शनिवार को संत रविदास जयंती समारोह में व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि, संत रविदास ने कहा था, ऐसा चाहू राज मैं, मिले सबन को अन्न, छोटे-बड़े संग रहें, रैदास रहे प्रसन्न’ अर्थात मैं ऐसे राज्य की कामना करता हूं, जिसमें सबको पेट की आग बुझाने के लिए पर्याप्त अन्न मिले, राज्य के समस्त छोटे-बड़े-गरीब-अमीर साथ रहकर एक दूसरे का सन्मान करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता विजेंद्र मंगोरे ने की। प्रमुख वक्ता अनिल वासनिक व अतिथि अनंत जगनीत थे। कार्यक्रम में अनिल तरवरे, प्रफुल्ल बड़गे, संजय छेत्री, राजेश अहीरवार, मुकेश कबीर, मनीराम शिले, इंदर तरवरे, ब्रजेश अहिरवार, राजू तरवरे, सुमतराम शिले, धनीराम शिले, अजय तरवरे, शिवम अहिरवार के साथ बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

महानगर पालिका

मनपा और चर्मकार सेवा संघ के संयुक्त तत्वावधान में संत रविदास जयंती पर विनम्र अभिवादन किया गया। इस अवसर पर मनपा मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जनसंपर्क अधिकारी मनीष सोनी, अमोल तपासे, चर्मकार सेवा संघ के अध्यक्ष भैयासाहेब बिघाने, कार्याध्यक्ष पंजाबराव सोनेकर, भाऊराव तांडेकर, माणिकराव रामेकर, महादेवराव बोडखे, मनोज बिंझाडे, कृष्णा भोंडेकर, रमेश सटवे, संतोष चांदेकर, सुखदास अहिरकर, संतोष सोनेकर, विनोद वर्दे, नरेश बिंझाडे, शिवलाला गर्दे, सनोज बिंझाडे, कोमल खराले, शिकारी भोंडेकर, धनराज रहाटे, दुर्गाप्रसाद जगणे, काजू चकरे, रामराव तांडेकर, दिलीप मोहजे, दिनेश चांदेकर, राजेंद काहोले, राज सोनेकर, हेमंत कोलते, धर्मशील वासनकर समेत अन्य उपस्थित थे

बहुजन समाज पार्टी

बहुजन समाज पार्टी की ओर से कहीं हम भूल न जाएं के तहत नागसेन नगर स्थित संत शिरोमणि रविदास मंदिर में संत शिरोमणि गुरु रविदास की 647वीं जयंती मनाई गई। महाराष्ट्र प्रदेश बसपा मीडिया प्रभारी उत्तम शेवड़े, नागपुर जिला प्रभारी विलास सोमकुंवर, जिला सचिव अभिलेश वाहने, नागपुर शहर अध्यक्ष प्रकाश गजभिये द्वारा संत रविदास का अभिवादन किया गया। इस मौके पर बसपा नेताओं ने संत रविदास के दोहे ‘ऐसा चाहु राज माई मिले सभी को अन्न, छोटे बड़े सम बेस रैदास रहे प्रसन्न' का खास तौर पर जिक्र किया। कार्यक्रम का संचालन शहर महासचिव चन्द्रशेखर कांबले ने किया तथा समापन उत्तर नागपुर अध्यक्ष जगदीश गजभिये ने किया।


Created On :   25 Feb 2024 5:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story