लोकसभा चुनाव 2024: पहले चरण का मतदान खत्म, गडकरी समेत 97 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में हो गई कैद

पहले चरण का मतदान खत्म, गडकरी समेत 97 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में हो गई कैद
  • पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव समाप्त
  • 97 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद
  • महाराष्ट्र में शाम छह बजे तक 55.29 वोटिंग दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र की पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव समाप्त हो गए हैं। इसके बाद कुल 97 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। पहले चरण की सीट में नागपुर भी शामिल है, जहां से केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता नितिन गडकरी चुनाव मैदान में हैं। गडकरी ने अपने परिवार सहित महल में वोट डाला।


चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे। पहले चरण में रामटेक, भंडारा, गादिया, गढ़चिरोली, चंद्रपुर और नागपुर की सीट पर चुनाव हुए।


लोकसभा क्षेत्र कांग्रेस और महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार विकास ठाकरे ने सुभाष नगर मराठी प्राइमरी स्कूल में परिवार के साथ मतदान किया।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता फडणवीस उपराजधानी नागपुर में वोट डाला। मतदान के बाद देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि लोकतंत्र का महोत्सव शुरू हो चुका है। अभी-अभी मैंने, मेरी पत्नी, मेरी मां और मेरे परिवार ने मतदान किया। जनता से अपील है कि मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करें। इस महोत्सव में अपनी हिस्सेदारी दर्ज करें।


राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने भी मतदान किया। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने ने कहा कि 100 फीसदी मतदान होना चाहिए। मतदान अपना कर्तव्य और अधिकार है। मतदान करने के बाद उन्होंने अपनी अंगुली पर लगी स्याही को दिखाया।


एनसीपी नेता प्रकाश गजभिए ने डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर गवर्नमेंट लॉ कॉलेज में अपने परवार के साथ मताधिकार का प्रयोग किया। पूर्व महापौर कुंदताई विजयकर भी मौजूद रही।


सामाजिक कार्यों से जुड़े और COMHAD UK के कार्यकारी निदेशक डॉ. उदय बोधनकर ने भी वोट डाला। इस मौके पर डॉ. उदय बोधनकर ने कहा कि बोट डालना सभी का कर्तव्य है। उन्होंने अपील करते कहा कि अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।

महाराष्ट्र में शाम छह बजे तक 55.29 वोटिंग दर्ज की गई है। रामटेक सीट पर 40.10 फीसदी, नागपुर सीट पर 38.43 फीसदी, भंडारा-गोंदिया सीट पर 45.88 फीसदी, गढ़चिरौली चिमूर सीट पर 55.79 फीसदी और चंद्रपुर सीट पर 43.48 फीसदी वोटिंग हुई।


दुनिया की सबसे छोटे कद की महिला ज्योति आमगे ने भी वोट डाला। उन्होंने मतदाताओं से भी वोट करने की अपील की है.


अल्पसंख्यक समुदाय में वोटिंग को लेकर दिखा खासा उत्साह।





Created On :   19 April 2024 7:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story