बैठक: कोई भी बालक टीकाकरण से वंचित न रहे

कोई भी बालक टीकाकरण से वंचित न रहे
मनपा की अतिरिक्त आयुक्त आंचल गोयल ने दिये निर्देश

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहरी क्षेत्र में मनपा सहित सरकारी व निजी अस्पतालों में जन्म लेने वाले शिशुओं का टीकाकरण समय पर होना चाहिए। इसके लिए योजनाबद्ध प्रबंधन हो। इस दिशा में पूरी यंत्रणा समन्वय से कार्य करे। नियमित टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत हर शिशु को टीके लगने चाहिए। कोई भी शिशु टीकाकरण से वंचित न रहे। ऐसा निर्देश मनपा की अतिरिक्त आयुक्त आंचल गोयल ने दिया है। शुक्रवार को मनपा मुख्यालय में टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरेंद्र बहिरवार, अतिरिक्त चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय जोशी, आरसीएच अधिकारी डॉ. वसुंधरा भोयर, विश्व स्वास्थ्य संगठन के चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोहम्मद साजिद, जोनल चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विजयकुमार तिवारी, डॉ. अतिक खान, डॉ. दीपांकर भिवगड़े, डॉ. सुलभा शेंडे, डॉ. शीतल वांदिले, डॉ. जयश्री चन्ने, डॉ. गजानन पवाने, डॉ. विनोद वाघमारे, डॉ. वर्षा देवस्थले, इंदिरा गांधी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल के डॉ. चेतन जनवारे, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल के डॉ. अनुपम मरार, बालविकास प्रकल्प अधिकारी भारती मानकर आदि प्रमुखता से उपस्थित थे।

अतिसंवेदनशील क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करें

अतिरिक्त आयुक्त ने जोन स्तर पर टीकाकरण की गति बढ़ाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि, घर-घर जाकर टीकाकरण के प्रति जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाए। उन्होंने अस्पतालों में जन्म लेने वाले शिशुओं की संख्या व टीकाकरण की नियमित समीक्षा करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा, टीकाकरण की स्थिति, आने वाली समस्या व उपाययोजना को लेकर प्रतिमाह के पहले शुक्रवार को टॉस्क फोर्स की बैठक ली जाएगी। आंगनवाड़ी कर्मचारियों को भी टीकाकरण के लिए समन्वय बनाकर काम करने की सलाह उन्होंने दी। जिन क्षेत्रों में टीकाकरण होना बाकी है, ऐसे अतिसंवेदनशील वालें क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर वहां जागरूकता करने की निर्देश आंचल गोयल ने दिए हैं। बैठक में विश्व स्वास्थ्य संगठन के चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोहम्मद साजिद ने नियमित टीकाकरण की जानकारी दी।

Created On :   4 Nov 2023 4:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story