- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ग्रामीण आरटीओ में एजेंट के मकान का...
ग्रामीण आरटीओ में एजेंट के मकान का ताला तोड़कर माल उड़ा ले गए चोर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कामठी रोड पर टेका नाका के पास ग्रामीण आरटीओ में एजेंट के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर नकदी व गहने सहित करीब लाखों रुपए का माल चुरा ले गए। घटना 30 मई को हुई। चोरी के दौरान घर में कोई नहीं था।
नए मकान खरीदने के लिए रखे थे चार लाख रुपए
पुलिस के अनुसार फरहीनबी जहीर शेख (33) ने यशोधरा नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि वह यादव नगर गली नंबर 24 में मुन्ना पटेल के घर किराए से परिवार के साथ रहती है। घटना के दिन मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे वह दरवाजे को ताला लगाकर परिवार के साथ बहन के घर गई थी। उसका पति जहीर शेख ग्रामीण आरटीओ में एजेंट का काम करता है। जहीर आरटीओ में वाहन पासिंग के काम के लिए गया था। इस दौरान अज्ञात चोर उसके कमरे का ताला तोड़कर घर में घुसे। बेडरूम में रखी अलमारी के लॉकर से सोने-चांदी के गहने व नकदी 4 लाख रुपए सहित करीब 4.97 लाख रुपए का माल चुरा ले गया। फरहीनबी ने पुलिस को बताया कि नकदी 4 लाख रुपए उसने नया मकान खरीदने के लिए रखा था। यशोधरा नगर थाने के उपनिरीक्षक राठाेड ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 454, 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Created On :   1 Jun 2023 12:47 PM IST