- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- रेलवे स्टेशन के प्रतीक्षालय से दो...
मॉक ड्रिल: रेलवे स्टेशन के प्रतीक्षालय से दो संदिग्ध पकड़ाए
- सूचना मिलते ही एटीएस, क्यूआरटी, रेलवे का बम शोधक दस्ता भी पहुंचा
- सीताबर्डी थाने के अधिकारी-कर्मचारी भी बुलाए गए थे
- रेलवे पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों का मार्गदर्शन
डिजिटल डेस्क, नागपुर. रेलवे स्टेशन के वेटिंग हाल से दो संदिग्धों को एटीएस, रेलवे का बम शोधक दस्ता और रेलवे पुलिस के टीम ने सोमवार को धरदबोचा। दोनों से एक बैग भी जब्त किया गया है, जो उनके करीब लावारिस स्थिति में पड़ा था। बैग में कुछ विस्फोटक होने और दोनों संदिग्धों के बारे में सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस व अन्य पुलिस दस्तों ने घेराबंदी कर दोनों संदिग्धों को पकड़ा। कार्रवाई के दौरान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं.-1 पर यात्रियों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी। इससे कुछ देर के लिए यात्रियों में दहशत निर्माण हो गई थी। यात्रियों ने तब राहत भरी सांस ली, जब उन्हें पता चला कि यह मॉक ड्रिल है। उनके दंग रहने का कारण यह भी था कि, जब मॉक ड्रिल शुरू हुई तब ऐसा महसूस हो रहा था कि, वाकई नागपुर रेलवे स्टेशन के वेटिंग हाल से आतंकियों को पकड़ा गया है।
रेलवे पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों का मार्गदर्शन
महापरिनिर्वाण दिन व आगामी शीतकालीन अधिवेशन के मद्देनजर सोमवार को नागपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं.-1 पर ओपन वेटिंग हाल में घातक कार्रवाई की दृष्टि से इस मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉकड्रिल के लिए उपविभागीय पुलिस अधिकारी पांडुरंग सोनवणे, रेलवे स्टेशन प्रबंधक नागपुर, रेलवे स्टाफ, हेल्थ अधिकारी रेलवे रुग्णालय स्टेशन नागपुर, आतंकवाद विरोधी दस्ता (एटीएस) के 3 अधिकारी व 8 कर्मचारी स्टाॅफ, रेलवे सुरक्षा बल नागपुर के क्यूआरटी दस्ते के 1 अधिकारी व 8 कर्मचारी, बम शोधक पथक रेलवे सुरक्षा बल (बीडीडीएस) के 4 जवान, श्वान प्रिंस, बीडीएस लोहमार्ग नागपुर के 7 जवान, श्वान मार्शल, अग्निशमन विभाग के 4 अधिकारी मॉक ड्रिल में शामिल हुए।
सीताबर्डी थाने के अधिकारी-कर्मचारी भी बुलाए गए थे
नागपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को शाम करीब 5 बजे माॅकड्रिल की गई। इसमें रेलवे पुलिस स्टेशन नागपुर के 4 पुलिस अधिकारी, 20 कर्मचारी, रेलवे सुरक्षा बल 2 अधिकारी, 10 कर्मचारी, गोपनीय कर्मचारी, सीताबर्डी थाने के एक अधिकारी व 5 कर्मचारी सहित करीब 12 अधिकारी व 59 कर्मचारी इस मॉक ड्रिल में शामिल हुए। मॉक ड्रिल के समय नागपुर रेलवे स्टेशन पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था। मॉक ड्रिल शाम करीब 6.5 बजे समाप्त हुई। इस दौरान सभी अधिकारी-कर्मचारियों का वरिष्ठ अधिकारियों ने कुछ खामियों के बारे मार्गदर्शन भी किया।
Created On :   5 Dec 2023 6:27 PM IST