- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कार की टक्कर से दिव्यांग सहित दो...
हादसा: कार की टक्कर से दिव्यांग सहित दो गंभीर जख्मी
- एमपीएससी की परीक्षा देकर दिव्यांग चाय की दुकान के पास खड़ा था
- एसआरपीएफ जवान का बेटा चला रहा था कार
- माता कचहरी चौक के समीप हुई घटना
डिजिटल डेस्क, नागपुर. माता कचहरी चौक के समीप तेज रफ्तार से आ रही कार ने चाय की दुकान के पास खड़े दिव्यांग और युवती को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर जख्मी हो गए। बेकाबू कार पेड़ से भी टकरा गई। कार ने आरोग्य विभाग के शासकीय वाहन को भी टक्कर मार दी। जख्मी हरीशचंद्र शंकर चकोले (33) आयुर्वेदिक ले आउट, प्लॉट नंबर 112, छोटा ताजबाग नागपुर और रुचिता लांडगे (29) नागपुर निवासी हैं। दोनों घायलों का उपचार शुरू है। हरीशचंद्र के पैर और हाथ में गंभीर चोट लगी है। हरीशचंद्र चकोले की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है, वे और उनकी पत्नी दिव्यांग हैं। बताया जाता है कि हरीशचंद्र चकोले एमपीएससी की परीक्षा देने गए थे। एक पेपर दे दिया था। दूसरे पेपर को समय होने के कारण वह घटनास्थल के पास चाय की दुकान के पास अपनी दोपहिया वाहन पर बैठे थे।
इस मामले में पुलिस नायब नितेश मेश्राम की शिकायत पर बजाजनगर पुलिस ने आरोपी कार चालक शिवेंद्र रघुराज परिहार (27) एसआरपीएफ कैम्प फालवर लाइन क्वार्टर नंबर 5 नागपुर निवासी के खिलाफ धारा 279, 337,427 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी कार चालक शिवेंद्र परिहार के पिता एसआरपीएफ में कार्यरत हैं। घटना में अभी तक आरोपी कार चालक शिवेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है। मामला शायद एसआरपीएफ जवान के बेटे से जुड़ा होने के कारण पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने में कन्नी काट रही है।
क्या है मामला
पुलिस सूत्रों के अनुसार सहकारी आरोग्य विभाग माता कचहरी चौक के समीप ट्रायबर कार क्रमांक एम एच 31 एफ एक्स- 3195 के चालक शिवेंद्र परिहार ने वाहन लापरवाही से चलाते हुए दिव्यांग हरीशचंद्र चकोले की दोपहिया वाहन क्रमांक एम एच 40 बी जेड- 3632 को टक्कर मार दी, जिससे हरीशचंद्र अपनी दोपहिया से दूर फिका गया। उनके हाथ और पैर में गंभीर चोट लग गई। बेकाबू कार ने शासकीय वाहन क्रमांक एम एच 12 आर- आर- 0989 को टक्कर मार दी। इस वाहन के सामने खड़ी रुचिता लांडगे नामक युवती को भी कार ने टक्कर मार दी, जिससे उनके सिर और कमर में गंभीर चोट लग गई। घायल हरीशचंद्र चकोले और रुचिता का उपचार शुरू है। चर्चा है कि आरोपी की कार सड़क किनारे पेड़ से टकराने के बाद रुकी। इस मामले में नायब सिपाही नितेश मेश्राम की शिकायत पर बजाजनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Created On :   21 Dec 2023 7:10 PM IST