मामले दर्ज-जांच शुरु: खेत जा रहे दो मित्रों की करंट से मौत, दूसरे मामले में घर का ताला तोड़ 13 लाख का माल चोरी

खेत जा रहे दो मित्रों की करंट से मौत, दूसरे मामले में घर का ताला तोड़ 13 लाख का माल चोरी
  • करंट लगने से दो मित्रों की मौत हो गई
  • मजदूरी करने खेत में जा रहे थे
  • दूसरे मामले में घर का ताला तोड़कर 13 लाख का माल चोरी
  • 10 लाख नकद और आभूषण उड़ाए

डिजिटल डेस्क, नागपुर. हिंगना तहसील में करंट लगने से दो मित्रों की मौत हो गई। इससे हड़कंप मचा रहा। घटना का पता चलते ही हिंगना पुलिस समेत अन्य विभागों के अधिकारी सदल-बल मौके पर पहुंचे। आकस्मिक मृत्यु का प्रकरण दर्ज किया गया है। वर्धा रोड पर रुई पांजरी निवासी कमलेश श्रीराम उईके (25) और नीतेश चमन वाघबंदे (24) मित्र थे और मजदूरी करते थे। रात को भोजन करने के बाद दोनों मजदूरी करने खेत में जा रहे थे। दरअसल, परिसर में बड़ी संख्या में जंगली जनावर हैं। फसल बचाने के लिए कुछ किसानों ने खेतों में बिजली के तारों से करंट लगाते है, जबकी कुछ किसान रात में खुद रखवली करते हैं। जब दोनों मित्र पेवठा निवासी आशीष मेश्राम नामक किसान के खेत में से जा रहे थे। अंधेरा होने से उन्हें खेत में लगाया गए बिजली के तार नहीं दिखाई दिए तारों का स्पर्श होने से दोनों मित्रों की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। मंगलवार को सुबह जब लोग खेत में गए, तब दोनों मित्रों के शव देखकर उनके होश उड़ गए। जंगल में लगी आग की तरह यह खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। सूचना मिलते ही हिंगना पुलिस के अलावा बिजली और तहसील कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। घटना को लेकर ग्रामीनों के साथ आरोप-प्रत्यारोप हुए। इससे कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बना रहा। श्रीराम उईके की शिकायत पर आकस्मिक मृत्यु का प्रकरण दर्ज किया गया। कानूनी प्रक्रिया के बाद शव रिश्तेदारों के सुपुर्द कर दिया गया। दोनों मित्रों का एक साथ दाह संस्कार किया कर दिया गया। मौके पर वरिष्ठ निरीक्षक विनोद गोडबोले, पुलिस उपनिरीक्षक वसंत शेडमाके, चेतन बुधबावरे, दीपक काव ले आदि पहुंचे थे।

घर का ताला तोड़कर 13 लाख का माल चोरी, 10 लाख नकद और आभूषण उड़ाए

उधर एक मामले में परिवार को गोवा की सैर करना महंगा पड़ गया। किसी ने लाखों रुपए नकद और आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। धंतोली थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है, लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है। आरोपियों की तलाश में फुटेज खंगाले जा रहे हैं। वर्धा रोड पर साईं मंदिर के पीछे रहने वाले पुरुषोत्तम रामचंद्र भेदरकर (85) परिवार के साथ गोवा घूमने गए थे। घर में कोई नहीं होेने से मौका देखकर चोरों ने रविवार-सोमवार की दरमियानी रात मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया। कीमती माल की तलाश में चोरों ने घर का कौना-कौना छान मारा। इस दौरान अलमारी में रखे 10 लाख रुपए चोरों के हाथ लगे। उसके लिए चोरों ने अलमारी का लॉकर तोड़ दिया था। नकदी के अलावा चोरों ने सोने का नेकलेस, मोहनमाला और मंगलसूत्र, एेसे कुल 13 लाख रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया। रिहायशी क्षेत्र में हुई इस घटना की भनक आस-पडोस के लोगों को तक नहीं लगी। दूसरे दिन सुबह भेदरकर परिवार का वाहन चालक घर की देखरेख करने के इरादे से घर पहुंचा तो घर का ताला टूटा हुआ था, पूरा सामान बिखरा पड़ा था। उसने फोन कर घटना की जानकारी पुरुषोत्तम भेदरकर को दी। उसके बाद मामला थाने पहुंचा। सूचना मिलते ही उपायुक्त, सहायक उपायुक्त, अपराध शाखा की टीम और धंतोली पुलिस श्वान पथक और फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ के साथ मौके पर पहुंची। प्रकरण दर्ज िकया गया। आस-पास के लोगों से भी पूछताछ की गई, लेकिन उनका कहना था कि, उन्हें घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है। परिसर के संदिग्ध अपराधियांे की धरपकड़ जारी है। परिसर के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपियों को दबोच लेेंगे।


Created On :   20 Aug 2024 8:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story