चपत: कंपनी के कर्मचारी को अगवा कर फर्जी पुलिस 10 लाख रुपए छीनकर फरार

कंपनी के कर्मचारी को अगवा कर फर्जी पुलिस 10 लाख रुपए छीनकर फरार
  • रकम हवाला कारोबार की होने की आशंका
  • टीप देने की आशंका, संदिग्धों से पूछताछ
  • अपहरण के लिए चोरी के वाहन का इस्तेमाल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सीए रोड पर आंबेडकर चौक में गुरुवार को वाहन पर दो फर्जी पुलिस ने एक कंपनी के कर्मचारी को अगवा किया और उससे 10 लाख रुपए छीन लिए। रकम हवाला कारोबार की होने और इस वारदात को टीप देकर अंजाम देने की आशंका व्यक्त की जा रही है। संदिग्धों से पूछताछ जारी है।

अगवा करने कलमेश्वर से वाहन चुराया : गुरुवार को शाम करीब 6.30 बजे एक कंपनी का कर्मचारी निजी लॉकर से करीब 10 लाख रुपए निकालने के बाद ऑफिस में जा रहा था। इस दौरान उसे दोपहिया वाहन पर आए दो लोगों ने खुद को पुलिस बताकर उसे रोका। तलाशी में उसके पास लाखों की रकम मिलने पर रकम को गैरकानूनी काम की होने का डर दिखाकर उसे थाने चलने के लिए कहा। वाहन पर बिठाने के बाद उन्होंने कर्मचारी को रास्ते में उतार दिया और रकम लेकर भाग गए। घटना की सूचना िमलते ही परिमंडल-3 के उपायुक्त गोरख भामरे सदल-बल मौके पर पहुंचे। आरोपियों की तलाश में परिसर के फुटेज खंगाले। बरामद वाहन नंबर के आधार पर आरोपी फर्जी पुलिस की तलाश में नाका बंदी की। इस दौरान पता चला है कि, आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के िलए कलमेश्वर से वाहन चुराया था। संदेह व्यक्त िकया जा रहा है कि, आरोपी फर्जी पुलिस, कंपनी के कर्मचारी का पीछा कर रहे होंगे और मौका िमलते ही घटना को अंजाम दिया। घटना को टीप देकर अंजाम देने की आशंका है। रकम व्यापारी की बतायी जा रही है। रकम से संबंधित दस्तावेजों की जांच-पड़ताल की जा रही है। प्रकरण को हवाला कारोबार की नजर से भी देखा जा रहा है।

बुजुर्ग के 4 बैंक खातों से 1.24 लाख चोरी : वरिष्ठ नागरिकों की मदद के लिए कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध होने के सरकारी दावे अब खोखले साबित होने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें एक वरिष्ठ नागरिक के बैंक खाते से पहली बार 7 हजार रुपए चोरी हुए, तो उन्होंने साइबर पुलिस थाने और तहसील थाने में शिकायत कर मदद मांगी, लेकिन मदद नहीं मिली। शिकायत को ठंडे बस्ते में डाल दिया। नतीजा यह हुआ कि, उसके बाद उस वरिष्ठ नागरिक के तीन बैंक खातों से आरोपी ने करीब 1 लाख 5 हजार 900 रुपए निकाल लिए।

क्या है मामला : पुलिस के अनुसार देवविला अपार्टमेंट, खुशी नगर, जरीपटका निवासी गुरुदास छाबरिया (71) ने साइबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उनके साथ करीब 1 लाख 24 हजार रुपए की ठगी हो गई। अप्रैल माह में मोवी क्विक में अज्ञात आरोपी ने करीब 7 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए। गुरुदास ने इसकी शिकायत साइबर थाने और तहसील थाने की, तो रकम छोटी होने से पुलिस ने ध्यान नहीं दिया। 27 से 28 मई के बीच उनके सदर, छावनी स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाते से 12 हजार 900 रुपए एसबीआई में खाते से करीब 1 लाख और आईसीआईसीआई बैंक खाते में से 5 हजार रुपए निकाल लिए गए।

इस तरह छाबरिया के चार खातों से करीब 1.24 लाख रुपए निकाल लिए गए, यह बात उन्हें बैंक में बैलेंस चेक पर कर्मचारियों ने बताया। उक्त मामले की भी शिकायत उन्होंने साइबर पुलिस थाने में की है। उन्होंने पुलिस को यह भी बताया कि, उनके बैंक खाते से जुड़ा मोबाइल नंबर भी बदल दिया गया है, जब उन्होंने इस के बारे में संबंधित बैंक से पूछताछ की, तो उनके सामने मुख्य शाखा में ई-मेल भेजकर बैंक ने अपना काम पूरा कर दिया। अब गुरुदास छाबरिया इसे लेकर परेशान है कि, आखिर उनके खाते से रकम किसने चुराई।

Created On :   14 Jun 2024 4:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story