- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मरीज को ले जा रही एंबुलेंस को ट्रक...
हादसा: मरीज को ले जा रही एंबुलेंस को ट्रक ने मारी टक्कर, 5 घायल
- पेशंट लेकर आ रही एंबुलेंस को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मारी
- हादसे में मरीज व परिजन सहित 5 लाेग घायल
डिजिटल डेस्क, कोंढाली. अमरावती से नागपुर पेशंट लेकर आ रही एंबुलेंस को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में मरीज व परिजन सहित 5 लाेग घायल हो गए। सभी घायलों को नागपुर के शासकीय अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी के अनुसार सोमवार को अमरावती निवासी सुमन वामनराव कुंभारे की तबीयत खराब होने से एबुलेंस क्रमांक एमएच-27, बीएक्स- 4547 से उपचार के लिए नागपुर आ रहे थे। इस बीच सुबह करीब 9 बजे के दौरान चाकडोह शिवार में नागपुर से अमरावती की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक सीजी-04, जेडयू-4200 के चालक ने अपना वाहन अचानक नागपुर की ओर मोड़ते समय एंबुलेंस को टक्कर मार दी। हादसे में मरीज सुमन वामनराव कुंभारे (62), ललित वामनराव कुंभारे, वामनराव कुंभारे, निलेश वामनराव कुंभारे तथा नितेश कुंभारे, सभी अमरावती निवासी घायल हो गए। सभी घायलों को वसंतराव देशमुख प्रतिष्ठान के एंबुलेंस चालक संजय गायकवाड़ तथा प्रफुल्ल तातोड़े की मदद से नागपुर के सरकारी अस्पताल भेजा गया।
जानकारी मिलते ही राजमार्ग सुरक्षा व्यवस्था पुलिस (खुर्सापार) के पुलिस उपनिरीक्षक बोरले, एएसआई डायरे, पुलिस हवलदार गेटमे, गौर, धवड़, अहाके आदि मौके पर पहुंचे व घायलों की मदद कर वसंतराव देशमुख प्रतिष्ठान की एंबुलेंस से नागपुर रवाना किया गया।
Created On :   5 Dec 2023 7:12 PM IST