- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अवैध तरीके से रेती लेकर जा रहा ट्रक...
नागपुर: अवैध तरीके से रेती लेकर जा रहा ट्रक चालक गिरफ्तार
- बेलतरोडी थाने में मामला दर्ज
- ट्रक सहित 25.30 लाख रुपए का माल जब्त
डिजिटल डेस्क, नागपुर. बेलतरोडी इलाके में अवैध तरीके से ट्रक में रेत लादकर जा रहे ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी का नाम तकुल खान कादीर खान (38) बाबा फरीद नगर, खरबी, वाठोडा निवासी है। आरोपी मेहमूद अफजल अंसारी (34) प्लाॅट नं. 04, शक्ति सोसाइटी, बहादुरा रोड, सक्करदरा निवासी फरार बताया गया है। आरोप है कि पुलिस ने ट्रक में रेत लेकर जाते हुए चालक को रोका और उससे रायल्टी बाबत पूछताछ की तो उन्होंने कोई दस्तावेज पुलिस को नहीं दिया। पुलिस ने ट्रक चालक तकुल खान को गिरफ्तार कर 6 ब्रास रेत व ट्रक सहित करीब 25 लाख 30 हजार रुपए का माल जब्त किया है।
बेलतरोडी थाने में मामला दर्ज
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गत 19 दिसंबर को बेलतरोडी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बेला हरी, आऊटर रिंग रोड, पुल के पास ट्रक क्र. एम.एच. 49 - ए.टी. -5880 में अवैध तरीके से रेत लादी गई है। पुलिस ने उक्त ट्रक को रोका। ट्रक चालक से ट्रक में लदी रेत की रायल्टी बाबत दस्तावेज मांगा। जब कोई दस्तावेज पेश नहीं किया गया तब पुलिस ने आरोपी तकुल खान कादीर खान और मेहमूद अफजल अंसारी के खिलाफ धारा 379, 34, सहधारा 9, 15 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी तकुल खान को गिरफ्तार कर लिया है। बेलतरोडी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Created On :   21 Dec 2023 1:46 PM GMT