पेड़ों की चढ़ रही बलि, सोशल ऑडिट भी नहीं

पेड़ों की चढ़ रही बलि, सोशल ऑडिट भी नहीं
  • मेडिकल कॉलेज परिसर में 294 पेड़ों की कटाई की अनुमति का मामला
  • सोशल ऑडिट भी नहीं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महानगर पालिका के उद्यान विभाग से मेडिकल परिसर में पेड़ों की कटाई की अनुमति देने के मामलों में लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा है। उद्यान विभाग ने हाल ही में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम समेत अन्य निर्माणकार्य के लिए 294 पेड़ों की कटाई के लिए जनता से आक्षेप बुलाए हैं। इसके लिए जाहीर सूचना में प्रस्तावित कटाई वाले पेड़ों की आयु का उल्लेख नहीं किया गया है, जबकि पेड़ों की आयु के उल्लेख करने पर ही हेरिटेज सूची के होने का खुलासा होता है। पूरे मामले में पिछले 3 सालों की कार्यप्रणाली का सोशल ऑडिट करने की मांग उठ रही है।

7 दिन में आपत्ति दर्ज कराएं : उद्यान विभाग ने मेडिकल कॉलेज परिसर में 294 पेड़ों की कटाई के लिए 22 मई को जाहीर सूचना प्रकाशित की। इस सूचना के तहत पेड़ों की कटाई को लेकर नागरिकों और स्वयंसेवी संस्थाओं से 7 दिन के भीतर आपत्ति दर्ज कराने का आह्वान किया गया है, लेकिन इस सूचना में पेड़ों की आयु को लेकर कोई भी उल्लेख नहीं किया गया है। 16 जुलाई 2021 को वृक्ष संवर्धन एवं पर्यावरण सुरक्षा नियमावली में संशोधन किया गया है। इस संशोधन के मुताबिक पेड़ों की आयु का उल्लेख करना आवश्यक है, ताकि 50 साल से अधिक आयु के होने पर पेड़ कटाई की अनुमति देने में दिक्कत न हो। उद्यान विभाग खुलेआम नियमों को दरकिनार कर रहा है।

इस साल दिसंबर माह में मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थापना के 75 साल पूरे होने के अवसर पर समारोह आयोजित किया गया है। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होने वाले हैं। ऐसे में प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल के लिए 21 पेड़ों की कटाई को प्रस्तावित किया गया है। इन पेड़ों में रेन ट्री, आपटा, पलास, अशोक, नीम समेत अन्य प्रजाति के 21 पेड़ शामिल हैं। दूसरी ओर मेडिकल कॉलेज परिसर में ही 80 कमरों वाले पेइंग वार्ड का भी निर्माणकार्य होना है। इसके लिए 86 पेड़ों की कटाई की अनुमति मांगी गई है। इन पेड़ों में गुलमोहर के 18, केशिया के 51, कदंब के 4 सुबाबूल के 6, नीम, करंज, शीशम समेत अन्य प्रजाति के पेड़ों का समावेश है। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज के बंगला क्रमांक 7 और 8 के परिसर में 400 छात्राओं के लिए छात्रावास का निर्माण होना है। इस निर्माण कार्य के लिए 187 पेड़ों की कटाई की अनुमति मांगी गई है। इन पेड़ों में गुलमोहर, केसिया, रोहन, चिचबिलाई, नीम, काटेसावरी समेत अन्य प्रजाति के शामिल हैं। इन पेड़ों की कटाई के लिए मेडिकल कालेज के अधिष्ठाता ने उद्यान विभाग में आवेदन किया है।

उद्यान विभाग का

सोशल ऑडिट करें

पिछले तीन सालों में मनपा के उद्यान विभाग शहर की हरियाली की सुरक्षा करने के बजाय लापरवाही कर रहा है। उद्यान अधीक्षक से भी अवैध कटाई को लेकर कड़ी कार्रवाई नहीं हो रही है। उद्यान विभाग के अधिकृत ठेकेदार ही बगैर अनुमति पेड़ों की कटाई कर रहे हैं। उपायुक्त रविन्द्र भेलावे ने फरवरी माह में ठेकेदार को लक्ष्मी नगर परिसर में पेड़ कटाई करते रंगेहाथ पकड़ा था, लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हो रही है। ऐसे में तीन सालों में शहर में पौधारोपण अभियान के साथ पेड़ों की कटाई की अनुमति के सभी मामलों का सोशल ऑडिट किया जाना चाहिए।

Created On :   11 Jun 2023 8:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story