उपक्रम: सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी निभाने में यूथ आगे

सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी निभाने में यूथ आगे
कॉन्सो 2.0 का आयोजन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आज का यूथ नए-नए प्रयोगों के साथ समाज के गरीब तबके की सपोर्ट के लिए भी आगे है। मौज-मस्ती के साथ ही सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी को निभाने में पीछे नहीं है। कॉन्सो 2.0 मतलब कांशियस्ली किसी के लिए कुछ करना। एेसे में आज का जेन जी जनरेशन उन बच्चों की आवश्यक्ताओं को समझते हुए इस फ्ली मार्केट के माध्यम से फंड डोनेट करने का कार्य कर रहा है। जो बच्चे आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं, एेसे बच्चों को भी दिवाली पर अच्छे ड्रेसेज और फूड आइटम्स मिल सकें, ताकि उनकी दिवाली यादगार हो। इसका एक प्रयास इस फ्ली मार्केट द्वारा किया गया है। नागपुर के शिवाजी क्रीड़ा मंडल के ग्राउंड में वन-डे फेट का आयोजन किया गया, जिसमें दैनिक भास्कर मीडिया पार्टनर की भूमिका में है। इस फेट में कॉन्सो की कोर टीम के सदस्य प्रबलीन कौर, तन्मय अग्रवाल एवं अन्य लोगों का योगदान रहा।

30 से अधिक स्टॉल लगाए गए

डिजाइनर कपड़े, ज्वेलेरी और खाने-पीने के कई स्टॉलों से सजी प्रदर्शनी में लोगों के मनोरंजन के लिए कई गेम्स उपलब्ध थे। हैंड पेंटिंग, बॉडी पेंटिंग और हैंड राइटिंग से पर्सनालिटी की पहचान किए जाने के भी स्टॉल थे। इससे होने वाली इनकम को गरीबों में बांटा जाएगा। इस प्रोग्राम में रॉक बैंड द्वारा लाइव परफार्मेंस, ओपन माइक, सिंगिंग आदि की भी प्रस्तुति दी गई, जो यूथ के लिए दीपावली के पहले यादगार शाम के रूप में साबित हुई।

Created On :   10 Nov 2023 2:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story