नुकसान: पटाखे की चिंगारी से बोखारा में भड़की आग

पटाखे की चिंगारी से बोखारा में भड़की आग
जलजीवन मिशन के एसडीपी पाइप जलकर खाक

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पाटखों की चिंगारी ने आग का तांडव मचाया। बोखारा में आग लगी। जलजीवन मिशन के एसडीपी पाइप जलकर खाक हो गए। अग्निशमन दल को सूचना मिलने पर 5 गाड़ियां घटना स्थल पहुंची। पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया गया जिप उपाध्यक्ष कुंदा राऊत को खबर मिलते ही वे घटना स्थल पहुंचीं।

दमकल के पांच वाहनों ने आग पर पाया काबू

बोखारा में जलजीवन मिशन अंतर्गत पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है। ठेकेदार ने पाइप एक मैदान में रखे थे। पटाखों की चिंगारी पाइप पर जा गिरी। धीरे-धीरे पाइप में लगी आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया। महादुला नप का एक अग्निशमन वाहन, कोराडी पॉवर स्टेशन की 3 और मनपा के सुगत नगर फायर स्टेशन की एक गाड़ी मौके पर पहुंचीं। 2 घंटे लगातार मशक्कत के बाद आग नियंत्रण में आई। आग नियंत्रण में आने से बड़ा खतरा टल गया। आग के तांडव में लाखों रुपए के एसडीपी पाइप जलने का अनुमान है। किसी जीवित हानी की खबर नहीं है।

Created On :   15 Nov 2023 12:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story