तफ्तीश: एमडी तस्कर सहित दो आरोपी पकड़ाए बड़ी लिंक मिलने की उम्मीद बढ़ी

एमडी तस्कर सहित दो आरोपी पकड़ाए बड़ी लिंक मिलने की उम्मीद बढ़ी
  • सीडीआर निकाले जाने पर हो सकता है बड़ा खुलासा
  • 17.30 ग्राम एमडी सहित 2.55 लाख रुपए का माल जब्त
  • पुलिस तह तक जाने कर रही प्रयास

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में एमडी तस्करों की खोजबीन शुरू कर दी हयी है। पुलिस ने एक एमडी तस्कर सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों से करीब 17.30 ग्राम एमडी ड्रग्स सहित करीब 2.55 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है। दोनों के मोबाइल का सीडीआर निकालने पर पता चल सकेगा कि, इनके साथ और कौन-कौन एमडी ड्रग्स के अवैध धंधे में लिप्त हैं, इन आरोपियों से बड़ी लिंक का पता लग सकता है।

रामझूला पुल के नीचे कार्रवाई : पुलिस के अनुसार तहसील पुलिस को 5-6 जून को रात करीब 1.10 बजे गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि, रामझूला के पास एक युवक के पास एमडी ड्रग्स है। पुलिस ने जाल बिछाकर रामझूला पुल के नीचे आरोपी योगेश गजाननराव खापरे (25), कसारपुरा, तीन नल चौक, इतवारी और अक्षय बंडू वंजारी (25), जूना बगड़गंज, जय बजरंग नगर, नंदनवन निवासी को धरदबोचा। आरोपी योगेश से झिपलॉक प्लास्टिक में करीब 1 ग्राम एमडी ड्रग्स पावडर मिला। उससे ड्रग्स पावडर, मोबाइल व एक्टिवा (एम.एच.-31-एफ.एम.-3391) सहित लगभग 75 हजार रुपए का माल जब्त किया। दूसरे आरोपी अक्षय वंजारी की तलाशी में झिपलॉक प्लास्टिक से 16.30 ग्राम एमडी ड्रग्स पावडर मिला।

आरोपी से ड्रग्स पावडर, मोबाइल, वजन काटा व नकद 1700 रुपए सहित करीब 1 लाख 80 हजार 900 रुपए का माल जब्त किया। दोनों से कुल 2 लाख 55 हजार 900 रुपए का माल जब्त किया गया। आरोपी अक्षय ड्रग्स के धंधे में इसके पहले से लिप्त रहा है। योगेश ने अक्षय से एमडी ड्रग्स खरीदने की जानकारी पुलिस को दी। अक्षय एमडी की तस्करी में लिप्त रहा है। दोनों को धारा 8(क), 22(ब) 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। हवलदार जितेश राठोड़ की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संदीप बुआ के नेतृत्व में हवलदार संजय शाहू व डीबी स्क्वॉड के दस्ते ने कार्रवाई की।

रितु मालू के खिलाफ मुआवजे के लिए मुकदमा : नशे में कार चलाकर दो लोगों कुचलने के मामले की आरोपी रितिका उर्फ रितु दिनेश मालू सहित माधुरी शिशिर सारड़ा, विष्णु बजरंगलाल मालू, कपिल नाथानी और बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी के खिलाफ मोटर दुर्घटना न्यायाधिकरण में वित्तीय मुआवजे के लिए मुकदमा दायर किया गया है। इस दावे पर पहली सुनवाई 6 जुलाई को होगी।

आरोपी कार चालक रितु मालू घटना के दिन 24 फरवरी की रात माधुरी सारड़ा के साथ सीपी क्लब से निकली। उस दौरान दोनों शराब के नशे में थीं। कार रितु चला रही थी। जयस्तंभ चौक से मेयो अस्पताल चौक की ओर जाते समय रितु ने अपनी मर्सडिज कार (एम.एच.-49-ए.एस.-6111) से दोपहिया वाहन (एम.एच.-37-क्यू.-2948) को टक्कर मारी। हादसे में दोपहिया वाहन पर सवार मो. हुसैन गुलाम मुस्तफा (34), नालसाहब चौक और मो. आतिफ मो. जिया (32), अवस्थी नगर गेंद की तरह उछले और गिरने से उनकी मौत हो गई थी। आरोपीयों के खिलाफ तहसील पुलिस ने एफआईआर दर्ज है। इनमें मो. आतिफ के परिवार ने यह मुकदमा दायर किया है।

Created On :   7 Jun 2024 7:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story